शाहदरा के फ्लैट से नकदी और गहने चोरी
शाहदरा के फ्लैट से नकदी और गहने चोरी
नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) उत्तरपूर्वी दिल्ली के शाहदरा स्थित एक आवासीय फ्लैट से चोरों ने कथित तौर पर नकदी, सोने और चांदी के आभूषण चुरा लिए। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, ज्योति नगर पुलिस थाना में शिकायत दिए जाने के बाद यह घटना सामने आई।
अधिकारी ने कहा, ‘शिकायतकर्ता गौरव पाल (39) ने बताया कि बृहस्पतिवार को उनके घर में चोरी तब की गई जब परिजन वहां नहीं थे।’
पाल ने आरोप लगाया कि अज्ञात लोग उसके फ्लैट में घुस गए और घर में रखे सोने-चांदी के गहनों के साथ-साथ नकदी भी चुरा ले गए। अधिकारी ने बताया कि चोरी हुए सामानों की सही कीमत का पता लगाया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच की जा रही है।
भाषा तान्या पवनेश
पवनेश

Facebook



