Jatiy Janaganana ko lekar ye kya bol gaye deputy CM Tejashwi yadav

Bihar Caste Census Released: बिहार में जातीय जनगणना का डेटा जारी, डिप्टी सीएम ने बताया ऐतिहासिक क्षण

Bihar Caste Census Released:  बिहार में जातीय जनगणना का डेटा जारी हो गया है। राज्य में राजपूत की आबादी 3.45%, यादव 14%, भूमिहार 2.86%,

Edited By :   Modified Date:  October 2, 2023 / 02:46 PM IST, Published Date : October 2, 2023/2:46 pm IST

पटना : Bihar Caste Census Released:  बिहार में जातीय जनगणना का डेटा जारी हो गया है। राज्य में राजपूत की आबादी 3.45%, यादव 14%, भूमिहार 2.86%, ब्राह्मण 3.65% और नौनिया 1.9 फीसदी हैं। बिहार जाति आधारित गणना की रिपोर्ट के अनुसार, पिछड़ा वर्ग (3,54,63,936) 27.12 फीसदी, अति पिछड़ा वर्ग (4,70,80,514) 36.01 प्रतिशत, अनुसूचित जाति (2,56,89,820) 19.65 फीसदी, अनुसूचित जनजाति (21,99,361) 1.68 प्रतिशत और अनारक्षित (2,02,91,679) 15.52 फीसदी हैं।

यह भी पढ़ें :  Ragini Nayak PC: कांग्रेस ने सिलेंडर को दी श्रद्धांजलि, कहा- पहले जेब काटते हैं फिर खैरात बांटते हैं 

बिहार में कितनी आबादी किसकी?

जातीय जनगणना की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में हिंदू 81.99 फीसदी, मुस्लिम 17.70 प्रतिशत, ईसाई 0.05 फीसदी, सिख 0.011 प्रतिशत, बौद्ध 0.0851 फीसदी, जैन 0.0096 फीसदी, और अन्य धर्म 0.1274 प्रतिशत हैं। इसके अलावा 0.0016 फीसदी लोगों का कोई धर्म नहीं हैं। बिहार में जातीय जनगणना की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राह्मण 3.65 फीसदी (4781280), राजपूत 3.45 प्रतिशत (4510733), कायस्थ 0.6011 प्रतिशत (785771), कुर्मी 2.8785 फीसदी (3762969), कुशवाहा 4.2120 प्रतिशत (5506113), तेली 2.8131 फीसदी (3677491) और भूमिहार 2.8693 प्रतिशत (3750886) हैं।

यह भी पढ़ें : Honda Prologue Electric SUV: होंडा ने उतारी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, 450km की रेंज के साथ मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स 

OBC में सबसे ज्यादा जनसंख्या किसकी

Bihar Caste Census Released:  बिहार में कुर्मी 2.87 प्रतिशत, कुशवाहा 4.27 प्रतिशत, धानुक 2.13 प्रतिशत, भूमिहार 2.89 प्रतिशत, सुनार 0.68 प्रतिशत, कुम्हार 1.04 प्रतिशत, मुसहर 3.08 प्रतिशत, बढ़ई 1.45 प्रतिशत, कायस्थ 0.60 प्रतिशत, यादव 14.26 प्रतिशत और नाई 1.59 प्रतिशत हैं।

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बताया ऐतिहासिक क्षण

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, ‘बिहार के जाति आधारित सर्वे के आंकड़े सावर्जनिक! ऐतिहासिक क्षण! दशकों के संघर्ष का प्रतिफल! अब सरकार की नीतियां और नीयत दोनों ही जाति आधारित सर्वे के इन आंकड़ों का सम्मान करेंगे।

यह भी पढ़ें : CG Vidhansabh Chunav 2023: राजधानी रायपुर में कल से शूरू होगी भाजपा की दूरबीन यात्रा, पूर्व मंत्री ने किया बड़ा ऐलान 

पूरे देश में जातीय जनगणना की मांग कर रहा विपक्ष

Bihar Caste Census Released: बिहार में ओबीसी यानी अन्य पिछड़ा वर्ग और इकोनॉमिक बैकवर्ड क्लास (EBCs) मिलाकर कुल आबादी के 63 प्रतिशत हैं। वहीं, तेली 2.81 प्रतिशत हैं. जातिगत जनगणना की मांग लंबे समय से चल रही थी। विपक्ष तो लगातार केंद्र सरकार से पूरे देश में जातिगत जनगणना कराने की मांग कर रहा है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp