इस मशहूर अभिनेत्री का दावा, डायरेक्टर ने बुलाया था कमरे में मिलने, दरवाजा नहीं था बंद और फिर…

इस मशहूर अभिनेत्री का दावा, डायरेक्टर ने बुलाया था कमरे में मिलने, दरवाजा नहीं था बंद और फिर…

Casting couch vidya balan

Modified Date: March 11, 2023 / 05:09 pm IST
Published Date: March 11, 2023 5:09 pm IST

Casting couch vidya balan: बॉलीवुड में एक्ट्रेसेस का कास्टिंग काउच से गुजरना कोई नई बात नहीं है। किसी न किसी एक्ट्रेस ने अपने करियर में कास्टिंग काउच जरुर झेला होता है। वही मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन खुद को लकी मानती हैं कि उन्हें कभी इससे दो-चार नहीं होना पड़ा लेकिन विद्या ने एक इंटरव्यू में ये खुलासा जरुर किया है कि उन्हें एक बार एक अनकम्फर्टेबल कर देने वाले एक्सपीरियंस से जरुर गुजरना पड़ा था। विद्या ने कहा कि उन्हें आभास हो गया था कि उनके साथ ऐसी कोई गलत घटना होने वाली है इसलिए वह पहले ही खुद को प्रोटेक्ट कर पायीं और बच गईं।

इस नए जानलेवा बीमारी को लेकर केंद्र का सभी राज्यों को एडवाइजरी, मिल चुके हैं 3 हजार से ज्यादा मामले

एक्ट्रेस ने कहा, “वास्तव में मेरा कास्टिंग काउच से कभी वास्ता नहीं रहा है। मैं बहुत भाग्यशाली हूं, क्योंकि मैंने डरावनी कहानियां सुनी हैं, और यह मेरे माता-पिता का सबसे बड़ा डर था, क्योंकि वे मेरे फिल्मों में जाने के खिलाफ थे। लेकिन एक वाकया मुझे याद है, मैंने एक फिल्म साइन करनी थी और इसके लिए मैं डायरेक्टर से मिल रही थी। मुझे चेन्नई में फिल्म शूट करनी थी।” एक्ट्रेस ने कहा कि वह कॉफी शॉप पर मिलीं लेकिन डायरेक्टर उनसे होटल के कमरे में चलने की जिद करता रहा। ‘हम कॉफी शॉप पर थे लेकिन वह बार-बार बोल रहा था कि क्या हम मेरे रूम पर चल सकते हैं और बात कर सकते हैं।’

 ⁠

महिला नेत्री पर BJP नेता का विवादित बयान, कहा ‘गिरफ्तार नहीं करेंगे तो… चूमेंगे क्या?’, बढ़ा बवाल

Casting couch vidya balan: जब हम उसके कमरे में गए तो मैंने कमरे का दरवाजा खुला रखा। वो भी समझ गया कि मेरे बचकर निकलने का यही तरीका है तो इस तरह से मैं कास्टिंग काउच से बच गई। इससे मैं पूरी तरह अपने विवेक और सूझबूझ से बची और मैंने तरीका खोज निकला। महिलाओं का सिक्स्थ सेंस कमाल का होता है और मैंने उसी का फायदा उठाया। विद्या ने ये भी बताया कि उनकी लाइफ में एक ऐसा दौर भी आया था जब उनकी लगातार फ्लॉप होती फिल्मों की वजह से उन्हें पनौती मान लिया गया था।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown