कावेरी मुद्दा: तमिलनाडु को पानी छोड़ने के खिलाफ कर्नाटक में प्रदर्शन
कावेरी मुद्दा: तमिलनाडु को पानी छोड़ने के खिलाफ कर्नाटक में प्रदर्शन
मांड्या, 24 सितंबर (भाषा) तमिलानडु को कावेरी नदी का पानी छोड़ने के खिलाफ कर्नाटक के मांड्या में रविवार को भी प्रदर्शन जारी रहे।
किसानों और विभिन्न कन्नड़ समर्थक संगठनों ने न्याय की मांग को लेकर यहां संजय सर्कल पर धरना दिया।
हाथों में तख्तियां और बैनर लिए प्रदर्शनकारियों ने नारेबाज़ी की और कर्नाटक सरकार से मांग की कि वह पड़ोसी राज्य के लिए पानी छोड़ना बंद करे।
उन्होंने दावा कि कृष्ण राजा सागर बांध में पेयजल आपूर्ति तक के लिए पर्याप्त जल नहीं है और इससे सिंचाई आवश्यकताओं को पूरा करना तो दूर की बात है।
कर्नाटक रक्षण वेदिके और कावेरी जल रक्षण होराता समिति आंदोलन का नेतृत्व कर रही है।
प्रदर्शन पिछले कुछ दिनों से हो रहा है। यह शनिवार को और तेज हो गया जब ‘मांड्या बंद’ का आह्वान किया गया था।
विभिन्न किसान और कन्नड़ समर्थक संगठनों ने तमिलनाडु को कावेरी जल छोड़े जाने के खिलाफ मंगलवार को बेंगलुरु बंद का आह्वान किया है।
कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (सीडब्ल्यूएमए) ने पिछले हफ्ते कर्नाटक को अगले 15 दिनों तक तमिलनाडु को 5,000 क्यूसेक पानी छोड़ने का निर्देश दिया था। इससे पहले यह सिफारिश कावेरी जल विनियमन समिति (सीडब्ल्यूआरसी) ने की थी।
उच्चतम न्यायालय ने भी सीडब्ल्यूएमए और सीडब्ल्यूआरसी के आदेशों में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था जिसके बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए।
भाषा
नोमान नरेश
नरेश

Facebook



