चेन्नई में होने वाले आईपीएल के सभी मैच रद्द
चेन्नई में होने वाले आईपीएल के सभी मैच रद्द
आज चेनई में होने जा रहे चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच होने वाले मैच को रद्द कर दिया गया है इसके साथ ही आगे होने वाले चेनई स्टेडियम के सभी मैच को भी कैंसल कर दिया गया है। लेकिन अभी आगे के मैच कहा होंगे उसकी घोषणा नहीं की गयी है।आपको बता दें की मैच शुरू होने में कुछ ही घंटे बचे थे लेकिन तमिल समर्थक कार्यकर्ताओं और कावेरी जल विवाद के मुद्दे के चलते आईपीएल मैच कराने के विरोध में हंगामा कर रहे हैं।जिसके चलते यह बड़ा निर्णय लिया गया है।
IPL matches scheduled to be held in Chennai, to be shifted to another venue: Sources #CauveryProtests pic.twitter.com/RkNBPxk6hn
— ANI (@ANI) April 11, 2018
तमिल समर्थक कार्यकर्ताओं इस वक्त एमए चिदंबरम स्टेडियम से लेकर होटल तक में जोर शोर से प्रदर्शन कर रहे हैं जिसे देखते हुए दोनों जगह सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
Chennai: Protest by various groups outside MA Chidambaram Stadium in Chepauk, intensifies. They are agitating against #CSKvsKKR IPL match to be held at 8 pm. Heavy Police force deployed. #CauveryManagementBoard. pic.twitter.com/eFcOIfhcAt
— ANI (@ANI) April 10, 2018
आपको बता दें कि आईपीएल मैच का विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ में गुब्बारे लिए हुए हैं। इन पर लिखा है, हम आईपीएल नहीं चाहते, हम कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड चाहते हैं।
Tamil Nadu govt & Chennai police has assured that security will be provided. I met Home Secretary, who spoke to the DGP, gave instructions that full security should be provided to the spectators, players & no untoward incidents should not happen: Rajeev Shukla IPL Commissioner pic.twitter.com/29sHQa1oTA
— ANI (@ANI) April 10, 2018
आज शाम 8 बजे सीएसके और केकेआर के बीच मुकाबला होना है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने केंद्रीय गृह सचिव राजीव गाबा से मुलाकात की है।

Facebook



