सीबीआई में वरिष्ठ आईपीएस सुमेधा और गगनदीप सिंगला सहित सात डीआईजी नियुक्त

सीबीआई में वरिष्ठ आईपीएस सुमेधा और गगनदीप सिंगला सहित सात डीआईजी नियुक्त

सीबीआई में वरिष्ठ आईपीएस सुमेधा और गगनदीप सिंगला सहित सात डीआईजी नियुक्त
Modified Date: January 25, 2024 / 04:42 pm IST
Published Date: January 25, 2024 4:42 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) भारतीय पुलिस सेवा (आईपीसी) की वरिष्ठ अधिकारी सुमेधा और गगनदीप सिंगला उन सात अधिकारियों में हैं, जिन्हें बृहस्पतिवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में बतौर उप महानिरीक्षक नियुक्त किया गया।

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, सुमेधा 2005 बैच की हिमाचल प्रदेश कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्हें सीबीआई में बतौर डीआईजी पांच साल के लिए नियुक्त किया गया है।

मंत्रालय की ओर से जारी एक अन्य आदेश के मुताबिक, सिंगला 2010 बैच के राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और उन्हें भी पांच साल के लिए केंद्रीय एजेंसी में बतौर डीआईजी नियुक्त किया गया है। आदेश के मुताबिक, उनकी नियुक्ति 12 जनवरी 2024 से प्रभावी मानी जाएगी और यह 11 जनवरी 2029 तक के लिए होगी। उन्हें पिछले साल नवंबर में संघीय जांच एजेंसी में पुलिस अधीक्षक के रूप में नामित किया गया था।

 ⁠

कार्मिक मंत्रालय ने एक अन्य आदेश के जरिये जिन अन्य पांच आईपीएस अधिकारियों को अलग-अलग कार्यकाल के लिए केंद्रीय एजेंसी में बतौर डीआईजी तैनात किया है, उनमें के सिवा सुब्रमणि, धुरत सायाली सेवलारम, पी मुरुगन, राजवीर और जल सिंह मीणा शामिल हैं।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में