सीबीआई ने रिश्वत लेने के आरोप में एफसीआई के महाप्रबंधक को गिरफ्तार किया
सीबीआई ने रिश्वत लेने के आरोप में एफसीआई के महाप्रबंधक को गिरफ्तार किया
नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने चावल की ढुलाई से संबंधित एक निविदा हासिल करने के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में ओडिशा के भुवनेश्वर में तैनात भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के एक महाप्रबंधक को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महाप्रबंधक प्रेम सिंह भनोट के अलावा, सीबीआई ने एफसीआई के प्रबंधक (लेखा) संजय डे, मेसर्स एसपी ट्रेडर्स एंड सप्लायर्स प्राइवेट लिमिटेड की मालकिन मेलिना डे और बिचौलिए सैयद हसनैन अहमद को भी गिरफ्तार किया है।
सीबीआई का आरोप है कि भनोट ने चावल की ढुलाई से संबंधित निविदा के सिलसिले में एसपी ट्रेडर्स एंड सप्लायर्स प्राइवेट लिमिटेड को लाभ पहुंचाया।
सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सभी गिरफ्तार आरोपियों को भुवनेश्वर की एक अदालत में पेश किया गया और उन्हें 6 जुलाई 2024 तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।’’
भाषा सुभाष दिलीप
दिलीप

Facebook



