सीबीआई ने 10 लाख रुपये की रिश्वतखोरी के मामले में एनएचएआई के महाप्रबंधक को गिरफ्तार किया

सीबीआई ने 10 लाख रुपये की रिश्वतखोरी के मामले में एनएचएआई के महाप्रबंधक को गिरफ्तार किया

सीबीआई ने 10 लाख रुपये की रिश्वतखोरी के मामले में एनएचएआई के महाप्रबंधक को गिरफ्तार किया
Modified Date: June 10, 2024 / 12:32 am IST
Published Date: June 10, 2024 12:32 am IST

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मध्य प्रदेश के छतरपुर में तैनात एनएचएआई के महाप्रबंधक पुरुषोत्तम लाल चौधरी को 10 लाख रुपये की रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मामले में छह अन्य आरोपियों को शनिवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया, जिनमें एनएचएआई के सलाहकार शरद वर्मा, रेजिडेंट इंजीनियर प्रेम कुमार सिन्हा तथा आरोपी कंपनी ‘पीएनसी इंफ्राटेक’ के चार कर्मचारी सत्यनारायण अंगुलुरी, बृजेश मिश्रा, अनिल जैन और शुभम जैन शामिल हैं।

आरोपी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा कंपनी को दिए गए झांसी-खजुराहो परियोजना के अंतिम बिल की प्रक्रिया पूरी करने , अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने और अंतिम हस्तांतरण के लिए रिश्वत ले रहे थे।

 ⁠

सीबीआई ने इस मामले में सात गिरफ्तार आरोपियों समेत 10 संदिग्धों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश


लेखक के बारे में