‘मेरे ऊपर केस दर्ज करने का था दबाव, इसलिए CBI अफसर ने कर ली खुदकुशी’ मनीष सिसोदिया के आरोप को CBI ने किया खंडन
मनीष सिसोदिया के आरोप को CBI ने किया खंडन! CBI Denied Manish Sisodia Allegations on Jitender kumar Death Case
Deputy Chief Minister Manish Sisodia
नई दिल्लीः CBI Denied Manish Sisodia Allegations सीबीआई ने डिप्टी लीगल एडवाइजर जितेंद्र कुमार सुसाइड केस मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आरोपों को झूठा करार दिया है। सीबीआई ने मृतक जितेंद्र कुमार जांच एजेंसी से सीधे तौर पर नहीं जुड़े हुए थे, वो सीबीआई में बतौर डिप्टी लीगल एडवाइजर प्रॉसिक्यूशन के इंचार्ज थे, जिनका काम था सीबीआई के चार्जशीट हो चुके केसों का ट्रायल देखना था। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
CBI Denied Manish Sisodia Allegations इससे पहले मनीष सिसोदिया ने ट्वीट पर सीबीआई पर आरोप लगाते हुए कहा था कि नई आबकारी नीति मामले में उन्हें फंसाने की कोशिश की गई। दो दिन पहले सीबीआई के एक अधिकारी ने सुसाइड कर लिया। वह मेरी सीबीआई जांच का मामला देख रहे थे। उन पर मेरे खिलाफ कार्रवाई की मंजूरी के लिए दवाब बनाया गया था। इसी वजह से उन्हें आत्महत्या करनी पड़ी। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहना चाहते हैं कि उन्हें फंसाने के लिए इस तरह से अधिकारियों पर दवाब न बनाएं कि उन्हें फांसी लगानी पड़े। आप पूरा टाइम यही सोचते रहते हैं कि कैसे फंसाए, स्कूल बनाने के बारे में कब सोचेंगे?
बता दें, नई आबकारी नीति में घोटाले को लेकर पिछले महीने सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर छापेमारी की थी। सीबीआई की यह छापेमारी करीब 14 घंटे तक चली थी। मनीष सिसोदिया छापेमारी के बाद से ही आम आदमी पार्टी भाजपा और मोदी सरकार पर हमलावर है। साथ ही सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है।
Read More: रकुलप्रीत ने काला लहंगा पहनकर गिराई बिजलियां, खूबसूरती पर फिदा हुए फैंस
I agree that CBI officer Jitender kumar was not an investigative officer. He was law officer dealing wid my case. He was pressurized to create false story implicating me. He cud not bear the pressure n committed suicide. https://t.co/sAs21lbmWW
— Manish Sisodia (@msisodia) September 5, 2022

Facebook



