सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती
सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती
हैदराबाद, छह सितंबर (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक प्रवीण सूद को बेचैनी की शिकायत होने के बाद शनिवार को यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि सूद आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम मंदिर गए थे। उन्होंने शनिवार अपराह्न हैदराबाद लौटते समय बेचैनी की शिकायत की जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल के सूत्रों ने कहा, ‘‘सीबीआई निदेशक के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें एक दिन के लिए निगरानी में रखा गया है।’’
भाषा रवि कांत रवि कांत पवनेश
पवनेश

Facebook



