लालू प्रसाद यादव के 12 ठिकानों पर CBI का छापा | CBI raid on Lalu Prasad Yadav's 12 bases

लालू प्रसाद यादव के 12 ठिकानों पर CBI का छापा

लालू प्रसाद यादव के 12 ठिकानों पर CBI का छापा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : July 7, 2017/4:20 am IST

लालू प्रसाद यादव की मुसीबतें कम होती नहीं दिख रही है शुक्रवार सुबह ही सीबीआई ने लालू यादव के 12 ठिकानों पर छापेमारी की है. सीबीआई ने ये कार्रवाई साल 2006 में रेलवे का होटल निजी कंपनी को देने के मामले में ये कार्रवाई की है.

सीबीआई ने दिल्ली, पटना, रांची, पुरी और गुड़गांव समेत कुल 12 ठिकानों में ये कार्रवाई की है. लालू, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेज प्रताप के अलावा दो कपंनियों के डायरेक्टरों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. लालू पर आरोप है कि रेलमंत्री रहने के दौरान उन्होंने रांची और पुरी समेत अन्य रेलवे होटलों के विकास और मरम्मत का ठेका निजी कंपनियों को दिया था.

बतौर रेल मंत्री राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू यादव ने सुजाता होटल्स प्राइवेट लिमिटेड को ठेका दिया था. रांची और पुरी स्थित दो बीएनआर होटलों के रखरखाव, निर्माण और देखभाल का जिम्मा सुजाला होटल्स प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया था. सीबीआई ने जिन दो कंपनियों पर छापे मारे हैं, इनमें डिलाइट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, जोकि अब लारा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड हो गई है और सुजाता होटल्स प्राइवेट लिमिटेड पर छापेमारी हुई है.