आईआरएस अधिकारी संतोष करनानी के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई की छापेमारी
आईआरएस अधिकारी संतोष करनानी के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई की छापेमारी
नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 2005 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी संतोष करनानी के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के मामले में बृहस्पतिवार को गुजरात और राजस्थान में 11 स्थानों पर छापेमारी की।
अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने गांधीनगर, अहमदाबाद और जयपुर में करनानी, उनके सहयोगियों और परिवार के सदस्यों से जुड़े 11 परिसरों पर छापे मारे।
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने आय के ज्ञात स्रोतों के अनुपात में अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में करनानी और उनकी पत्नी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
भाषा जोहेब मनीषा
मनीषा

Facebook



