वडोदरा की एक आभूषण कम्पनी के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला

वडोदरा की एक आभूषण कम्पनी के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला

  •  
  • Publish Date - September 9, 2020 / 08:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

अहमदाबाद, नौ सितम्बर (भाषा) सीबीआई ने वडोदरा स्थित आभूषण कम्पनी और उसके निदेशक के खिलाफ बैंक ऑफ बड़ौदा को कथित तौर पर 173.63 करोड़ रुपये का धोखा देने का मामला दर्ज किया है।

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अपने एसीबी-गांधीनगर कार्यालय में ‘श्री मुक्त ज्वेलर्स बड़ौदा प्राइवेट लिमिटेड’ और उसके प्रमोटर एवं निदेशक हर्ष सोनी और अज्ञात लोगों के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की।

बैंक की शिकायत के अनुसार सोनी फरार है।

शिकायत में बैंक ऑफ बड़ौदा ने कम्पनी, उसके निदेशक और अज्ञात लोगों के खिलाफ ‘‘आपराधिक साजिश, आपराधिक दुराचार, धोखाधड़ी, जालसाजी और जनता के धन की हेराफेरी’’ का आरोप लगाया है।

प्राथमिकी के अनुसार कम्पनी पर 31 मार्च 2019 तक 173.63 करोड़ रुपये बकाया है।

भाषा निहारिका नरेश

नरेश