NEET-UG Exam 2024: नीट गड़बड़ी मामले की जांच हाथ में आते ही CBI का एक्शन, मामले में दर्ज हुई पहली FIR, यहां से धांधली खंगालेगी टीम
नीट गड़बड़ी मामले की जांच हाथ में आते ही CBI का एक्शन, CBI takes action as soon as it gets the investigation of NEET scam
Kolkata Doctor Murder Case
नई दिल्लीः CBI takes action NEET scam NEET UG परीक्षा में घोटाले का मामला सौंपे जाने के बाद एजेंसी ने कार्रवाई शुरू कर दी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की शिकायत पर सीबीआई ने रविवार को एफआईआर दर्ज कर ली है। सीबीआई ने इस मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम बनाई है। इस पूरे मामले की जांच बिहार की राजधानी पटना और गोधरा से शुरू की जाएगी।
इन राज्यों से हुई गिरफ्तारी
CBI takes action NEET scam नीट-यूजी पेपर लीक मामले में बिहार, झारखंड, गुजरात और महाराष्ट्र में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि बिहार पुलिस की बिहार पुलिस की आर्थिक क्राइम यूनिट (EOU) की टीम ने अलग- अलग जगहों से 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं गुजरात पुलिस ने 6 दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं झारखंड के देवघर से भी 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
24 लाख उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा
आपको बता दें कि 5 मई को हुए नीट यूजी के पेपर में करीब 15 सौ से ज्यादा छात्रों को बिना ग्रेस मार्क्स दे दिए गए और उनमें से कई टॉपरों के सामने आने के बाद यह मामला सुर्खियों में आया था। उसके बाद एक-एक करके इस मामले की परतें खुलती गई और यह मामला केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और सरकार के लिए गले की फांस बन गया। देश भर में छात्रों के बीच में इसे लेकर आक्रोश है। हाल ही में नेट की परीक्षा को भी यह कहकर रद्द कर दिया गया कि पेपर लीक हो सकता है, जबकि कल ही नीट पी.जी. के पेपर को एनटीए की तरफ से पेपर होने के कुछ ही घंटे पहले रद्द कर दिया गया।

Facebook



