सीबीआई के प्रेस सूचना अधिकारी आर. के. गौड़ की सेवाएं समाप्त

सीबीआई के प्रेस सूचना अधिकारी आर. के. गौड़ की सेवाएं समाप्त

  •  
  • Publish Date - February 18, 2024 / 04:57 PM IST,
    Updated On - February 18, 2024 / 04:57 PM IST

नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की सूचना शाखा की रीढ़ रहे आर. के. गौड़ एजेंसी में 26 साल की सेवा के बाद पदमुक्त हो गए हैं।

उन्हें प्यार से गौड़ ‘साब’ कहा जाता था और वह कई संवाददाता सम्मेलन में सीबीआई का चेहरा होते थे तथा एजेंसी में अपनी सेवा के दौरान कई मुश्किल परिस्थितियों को संभाला था। वह 1997 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से प्रतिनियुक्ति पर एक निरीक्षक के रूप में सीबीआई में नियुक्त किए गए थे।

वह 2020 में पुलिस उपाधीक्षक और प्रेस सूचना अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे, लेकिन तत्कालीन सीबीआई निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने उन्हें अनुबंध के आधार पर मीडिया अनुभाग में अपना सलाहकार नियुक्त कर दिया था।

शुक्ला के उत्तराधिकारी सुबोध जयसवाल ने भी उनसे अपने कार्यकाल तक पद पर बने रहने के लिए कहा था। गौड़ का अनुबंध इस जनवरी में समाप्त हो गया था।

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश