NEET Paper Leak Case : पेपर लीक मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, RIMS की छात्रा को किया गिरफ्तार

NEET Paper Leak Case : NEET पेपर लीक मामले में CBI के हाथों एक और बड़ी सफलता लगी है। पेपर लीक मामले में CBI ने एक और गिरफ्तारी की है।

NEET Paper Leak Case : पेपर लीक मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, RIMS की छात्रा को किया गिरफ्तार

Kolkata Doctor Murder Case

Modified Date: July 19, 2024 / 08:57 pm IST
Published Date: July 19, 2024 8:57 pm IST

नई दिल्ली: NEET Paper Leak Case : NEET पेपर लीक मामले में CBI के हाथों एक और बड़ी सफलता लगी है। पेपर लीक मामले में CBI ने एक और गिरफ्तारी की है। CBI लगातार पेपर लीक गिरोह के सॉल्वर्स पर सिकंजा कास रही है। इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने रांची के रिम्स से द्वितीय वर्ष की छात्रा को गिरफ्तार किया है। NEET-यूजी पटना पेपर लीक मामले में CBI ने रांची के रिम्स की द्वितीय वर्ष की छात्रा सुरभि कुमार को गिरफ्तार किया है। उसने अभ्यर्थियों के लिए प्रश्नपत्र हल किया था।

यह भी पढ़ें : Bhojpuri Queen Sexy Video: भोजपुरी अदाकारा ने कैमरे के सामने खिसकाया साड़ी का पल्लू, वीडियो देख हो जाएंगे मदहोश 

दो दिनों की पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार

NEET Paper Leak Case : अधिकारियों ने बताया कि CBI ने दो दिनों की विस्तृत पूछताछ के बाद सुरभि कुमारी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोप है कि कुमारी ‘सॉल्वर मॉड्यूल’ की पांचवीं सदस्य थी, जो पंकज कुमार द्वारा चुराए गए प्रश्नपत्र को हल करने के लिए पांच मई की सुबह नीट-यूजी परीक्षा के दिन हजारीबाग में मौजूद थी।

 ⁠

सीबीआई ने अब तक नीट-यूजी मामलों के सिलसिले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। RIMS के छात्रावास में रहने वाली छात्रा से इस सप्ताह की शुरुआत में सीबीआई ने पूछताछ के लिए संपर्क किया था।

यह भी पढ़ें : RBI Recruitment 2024: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में ग्रेड बी अफसरों के पदों पर बंपर वैकेंसी, ये योग्यता वाले कर सकेंगे आवेदन 

CBI की जांच पहुंची RIMS तक

इससे पहले राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम ने पटना एम्स के चार मेडिकल स्टूडेंट्स को गिरफ्तार किया था। इसमें तीसरे साल के तीन और दूसरे साल का एक स्टूडेंट शामिल है। इन छात्रों ने भी परीक्षा माफियाओं के लिए पेपर सॉल्व किया था। कुल 10 मेडिकल स्टूडेंट्स से पेपर हल करवाने का शक है। CBI की टीम लगातार उन छात्रों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें : शनिवार को चमकेगी इन 5 राशिवालों की किस्मत, शनिदेव और हनुमान जी की कृपा से होंगे अपार लाभ 

सुप्रीम कोर्ट ने NTA को दिया आदेश

NEET Paper Leak Case : सुप्रीम कोर्ट ने NTA को निर्देश दिया कि सभी छात्रों के परिणाम – शहरवार और केंद्रवार – शनिवार दोपहर 12 बजे तक ऑनलाइन अपलोड किए जाने चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को नीट यूजी 2024 के सभी छात्रों के मार्क्स ऑनलाइन जारी करने का निर्देश दिया, लेकिन रोल नंबर को ‘केंद्रवार क्रम में डमी रोल नंबर’ के रूप में छिपाकर। ताकि छात्रों की पहचान पब्लिक न हो। कोर्ट ने सोमवार (22 जुलाई) तक काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। NEET पर अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.