CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड की टर्म-II की परीक्षाओं का डेटशीट जारी, जानिए कब से होगी परीक्षाएं
CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड की टर्म-II की परीक्षाओं का डेटशट जारी! CBSE 10th and 12th Term-II examinations be held from April 26, 2022
नई दिल्ली: CBSE 10th-12th Term-II exam कक्षा 10 और 12 के लिए टर्म-II की परीक्षाएं 26 अप्रैल, 2022 से होंगी। इस बार परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे होगा और दो पालियों में आयोजित नहीं किया जाएगा।
CBSE 10th-12th Term-II exam वहीं, परीक्षाएं दो पालियों में लिए जाएंगे। 10वीं और 12वीं दोनों की ही परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर 12 बजे तक चलेगी। कुछ परीक्षाएं 10:30 से 12:30 तक भी होगी। सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा बचे हुए 50 फीसदी सिलेबस के लिए आयोजित की जाएगी। क्वेश्चन पेपर में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के सवाल होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी।
कभी भी आ सकता है टर्म 1 का रिजल्ट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा टर्म 2 की डेटशीट जारी किए जाने के बाद अब छात्रों के टर्म 1 के रिजल्ट का इंतजार कभी भी खत्म हो सकता है। सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के छात्रों का रिजल्ट कभी भी ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया जा सकता है। हालांकि सीबीएसई ने रिजल्ट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। टर्म I परीक्षा के बाद किसी भी छात्र को पास, कम्पार्टमेंट या एसेंशियल रिपीट की श्रेणी में नहीं रखा जाएगा। कक्षा 10, 12 का अंतिम रिजल्ट टर्म 2 परीक्षाओं के बाद घोषित किया जाएगा।
CBSE 10th Term-II examination Date Sheet
CBSE 12th Term-II examination Date Sheet
Term-II examinations for classes 10 and 12 to be held from April 26, 2022. This time exam timings will be 10:30 am and won't be conducted in two shifts. Further details available on the official website: CBSE pic.twitter.com/x51FrkN9CL
— ANI (@ANI) March 11, 2022

Facebook



