क्यूआरटी पर हमला करने वालों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे : आईजीपी

क्यूआरटी पर हमला करने वालों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे : आईजीपी

क्यूआरटी पर हमला करने वालों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे : आईजीपी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: November 26, 2020 1:53 pm IST

श्रीनगर, 26 नवंबर (भाषा) श्रीनगर के बाहरी हिस्से परिम्पुरा इलाके में एक कार से आए तीन आतंकवादियों ने बृहस्पतिवार को सेना की त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) पर हमला कर दिया जिसमें दो जवान शहीद हो गए। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने कहा कि हमलावरों की पहचान के लिए सुरक्षा बल घटना के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रहे हैं।

आतंकवादियों ने परिम्पुरा के खुशीपुरा इलाके में क्यूआरटी टीम पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिससे दो जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें नजदीकी शरीफाबाद शिविर में सेना के अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गयी।

कुमार ने घटनास्थल के पास संवाददाताओं से कहा, ‘‘कार से आए तीन आतंकवादियों ने सेना के जवानों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें से दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायल सैनिकों की बाद में मृत्यु हो गयी।’’

 ⁠

आईजीपी ने कहा कि सुरक्षा बल अब उस वाहन का पता कर रहे हैं, जिसका इस्तेमाल हमले में किया गया था।

उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह हमला लश्कर-ए-तैयबा या जैश-ए-मोहम्मद ने किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘यहां लश्कर और जैश की गतिविधियां हैं और हम हमला करने वाले समूह की शाम तक पहचान कर लेंगे। तीनों (आतंकवादियों) में से दो पाकिस्तान के विदेशी आतंकवादी हो सकते हैं और एक स्थानीय हो सकता है। हम सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रहे हैं।’’

भाषा

अविनाश दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में