CDS on Operation Sindoor: ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान ‘फेक न्यूज’ ने बढ़ाई समस्या!.. CDS का दावा, “15% समय झूठी खबरों ने किया खराब”

गलत सूचनाओं से निबटने की रणनीति के सवाल पर सीडीएस ने कहा कि, "देश के आख्यान विश्वसनीयता पर आधारित हैं, भले ही वे कभी-कभी धीरे-धीरे सामने आते हों।"

CDS on Operation Sindoor: ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान ‘फेक न्यूज’ ने बढ़ाई समस्या!.. CDS का दावा, “15% समय झूठी खबरों ने किया खराब”

CDS on Fake News During Operation Sindoor || Image- I am JJ x handle

Modified Date: June 2, 2025 / 12:08 pm IST
Published Date: June 2, 2025 12:08 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ऑपरेशन सिंदूर में 15% समय फर्जी खबरों से निपटने में बर्बाद हुआ।
  • सीडीएस चौहान बोले- संतुलित संचार रणनीति से फर्जी सूचनाओं पर नियंत्रण पाया गया।
  • शुरूआती दौर में महिला अधिकारी बनीं प्रवक्ता, सैन्य नेतृत्व व्यस्त रहा अभियानों में।

CDS on Fake News During Operation Sindoor: नई दिल्ली: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मीडिया के सामने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया है कि, युद्द के दौरान ‘झूठी और भ्रामक ख़बरों’ के कारण सैन्य बलों का 15 प्रतिशत वक़्त खराब हुआ। उन्होंने बताया है कि, सशस्त्र बलों का लगभग 15 प्रतिशत समय झूठी खबरों से निपटने में लगा।

Read More: Sai Cabinet Meeting Updates: बुधवार को साय कैबिनेट की 29वीं बैठक.. खरीफ फसल के लिए खाद और नक्सल मामलों पर हो सकती है चर्चा

शांगरी-ला वार्ता के दौरान जनरल चौहान ने कहा, “फर्जी खबरों से निपटना हमारा निरंतर प्रयास था। हमारी संचार रणनीति सोची-समझी थी। हमने प्रतिक्रियात्मक नहीं, बल्कि संतुलित रहना चुना, क्योंकि गलत सूचना उच्च-दांव वाले अभियानों के दौरान लोगों की धारणा को जल्दी से बिगाड़ सकती है।”

 ⁠

CDS on Fake News During Operation Sindoor: गलत सूचनाओं से निबटने की रणनीति के सवाल पर सीडीएस ने कहा कि, “देश के आख्यान विश्वसनीयता पर आधारित हैं, भले ही वे कभी-कभी धीरे-धीरे सामने आते हों।” उन्होंने कहा, “भारत ने हमेशा अपने आख्यानों को ठोस आधार पर बनाया है, भले ही हम उन्हें प्रस्तुत करने में कभी-कभी धीमे रहे हों।” “उदाहरण के लिए, पहले तीन दिनों में, दो महिला अधिकारी हमारी प्राथमिक प्रवक्ता थीं क्योंकि वास्तविक सैन्य नेतृत्व सीधे तेज़ गति से चलने वाले अभियानों में शामिल था। 10 तारीख के बाद ही डीजीएमओ मीडिया को जानकारी देने के लिए आगे आए।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown