कहीं आपने भी तो अपने सोशल मीडिया में नहीं डाला है ऐसा पोस्ट… सरकार कर रही ये कार्रवाई

यदि आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है। यदि आपने ट्विटर, यूट्यूब और फेसबुक पर ‘‘फर्जी तथा भड़काऊ’’ कंटेट डाला है, तो आपका अकाउंट डिलीट हो सकता है। दरअसल, सोशल मीडिया पर अफवाह और गलत मैसेज फैलाने वाले पर केंद्र सरकार कार्रवाई कर रही है।

कहीं आपने भी तो अपने सोशल मीडिया में नहीं डाला है ऐसा पोस्ट… सरकार कर रही ये कार्रवाई

Appellate committees to be formed in three months for social media related complaints

Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: January 9, 2022 3:43 pm IST

नई दिल्लीः government is taking action on inflammatory content यदि आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है। यदि आपने ट्विटर, यूट्यूब और फेसबुक पर ‘‘फर्जी तथा भड़काऊ’’ कंटेट डाला है, तो आपका अकाउंट डिलीट हो सकता है। दरअसल, सोशल मीडिया पर अफवाह और गलत मैसेज फैलाने वाले पर केंद्र सरकार कार्रवाई कर रही है। सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शनिवार को कहा कि सरकार ने सोशल मीडिया के ऐसे कई खातों पर रोक लगाई है, जिन्होंने ट्विटर, यूट्यूब और फेसबुक पर ‘‘फर्जी तथा भड़काऊ’’ कंटेट डाला था।

Read more :  राजधानी में बदमाशों का आतंक, होटल से बाहर खड़े युवक पर किया तलवार से हमला, मची अफरातफरी

खाते के संचालकों की जल्द होगी पहचान
चंद्रशेखर ने कहा कि इन खातों के संचालकों की पहचान की जा रही है और कानून के मुताबिक उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 ⁠

Read more :  Trains Cancelled Today: रेलवे ने रद्द कर दीं 981 ट्रेनें, सफर में जाने से पहले देख लें पूरी लिस्ट

जानें किस तरह की डाल रहे पोस्ट?
government is taking action on inflammatory content घृणा भरी पोस्ट पर व्यापक कार्रवाई के बीच सूत्रों ने कहा कि जिस आपत्तिजनक सामग्री पर कार्रवाई की गई है वह कैबिनेट की एक ब्रीफिंग के फर्जी वीडियो से संबंधित है। सोशल मीडिया हैंडिल पर डाले गए इस फर्जी वीडियो में प्रधानमंत्री के खिलाफ हिंसक विषयवस्तु और हिंदू महिलाओं के लिए अपमानजनक बयान दर्शाए गए हैं।

Read more :  12 जनवरी से शुरू होगी नीट पीजी की काउंसलिंग, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

लगाई गई है रोक
चंद्रशेखर ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सुरक्षित और विश्वसनीय इंटरनेट के लिए कार्यबल काम कर रहा है जिन हैंडिल से ट्विटर, यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भड़काऊ कंटेट डालने का प्रयास किया गया है, उन पर रोक लगा दी गई है।’’

Read more :  छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन होगी कॉलेज की सेमेस्टर परीक्षाएं, इस विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला 

हिंसक वीडियो के खिलाफ भी होगी कार्रवाई
मंत्री ने कहा कि इस तरह के खातों को चलाने वालों की पहचान की जा रही है ताकि कानून के तहत कार्रवाई की जा सके। चंद्रशेखर ने शुक्रवार को एक ट्वीट का जवाब दिया, जिसमें उनसे अनुरोध किया गया था कि ‘प्रधानमंत्री को दर्शाने वाले बहुत हिंसक वीडियो के निर्माताओं’ के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मंत्री ने जवाब में कहा, ‘‘काम जारी है।।। मंत्रालय इंटरनेट को सुरक्षित और भरोसेमंद रखने की तथा मध्यवर्तियों को सामग्री के लिए बहुत गंभीरता से जवाबदेह ठहराने की जिम्मेदारी लेता है।’’

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।