छात्रा का फोटो ‘वायरल’ करने का आरोप, केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रदर्शन किया

छात्रा का फोटो 'वायरल' करने का आरोप, केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रदर्शन किया

छात्रा का फोटो ‘वायरल’ करने का आरोप, केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रदर्शन किया
Modified Date: August 18, 2023 / 07:55 pm IST
Published Date: August 18, 2023 7:55 pm IST

जयपुर, 18 अगस्त (भाषा) राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय की एक छात्रा द्वारा सुरक्षा अधिकारी पर अनाधिकृत तरीके से उसकी फोटो खींचकर उसे आगे भेजने (वायरल करने) का आरोप लगाने के बाद छात्रों ने परिसर में प्रदर्शन किया।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि आरोप पर कार्रवाई करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच के आदेश दिए और छात्रों को मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

इस संबंध में पुलिस मामला दर्ज नहीं किया है।

 ⁠

एक छात्रा ने सुरक्षा अधिकारी पर उसकी फोटो खींचने और उसे अन्य सुरक्षा कर्मचारियों के साथ साझा करने का आरोप लगाया, जिसके बाद छात्र बृहस्पतिवार रात परिसर में एकत्र हुए और प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

आरोपों को देखते हुए कुलपति प्रोफेसर आनंद भालेराव ने जांच के आदेश दिए हैं।

विश्वविद्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया कि सभी प्रासंगिक जानकारी इकट्ठा करने के लिए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

बयान में कहा गया है, ‘इस घटना की तुरंत और प्रभावी ढंग से जांच पड़ताल करने का निर्देश दिया है। हमने सभी प्रासंगिक जानकारी और दृष्टिकोण इकट्ठा करने के लिए मामले की गहन जांच शुरू करने के लिए आदेश दिए गए है।’

इसके अनुसार, ‘‘कुछ अन्य शिकायतें भी मिली हैं और हमने पहले ही मामले की जांच के लिए ओंबुड्समैन को नियुक्त कर दिया है, जिनके द्वारा निष्पक्ष जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद निष्कर्षों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।’’

वहीं बांदर सिंदरी थाने के थानाधिकारी दलपत सिंह ने कहा कि मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है।

भाषा पृथ्वी रंजन

रंजन


लेखक के बारे में