”केंद्र गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा देने के लिए ‘टोकन से टोटल’ का नजरिया अपना रहा”

''केंद्र गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा देने के लिए ‘टोकन से टोटल’ का नजरिया अपना रहा''

”केंद्र गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा देने के लिए ‘टोकन से टोटल’ का नजरिया अपना रहा”
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: October 19, 2022 7:04 pm IST

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) केंद्र सरकार न केवल स्वास्थ्य केंद्र खोलकर, बल्कि और अधिक चिकित्सा कॉलेजों के जरिए चिकित्सकीय पेशेवरों की संख्या में वृद्धि एवं उनका प्रशिक्षण सुनिश्चित करके ‘‘टोकन से टोटल’ (नाममात्र काम करने के बजाय समग्र कार्य करना) का नजरिया अपना रही है।

मांडविया ने केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार की मौजूदगी में कर्नाटक के मैसुरु और महाराष्ट्र के चंद्रपुर में दो सीजीएचएस (केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना) संपूर्ण स्वास्थ्य केंद्रों (एचडब्ल्यूसी) का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करने के बाद यह टिप्पणी की।

मांडविया ने कहा कि दोनों एचडब्ल्यूसी कर्नाटक और महाराष्ट्र के लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने में अहम भूमिका निभाएंगे।

 ⁠

उन्होंने सीजीएचएस केंद्रों के उद्घाटन पर लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा, ‘‘अपने कर्मियों और सेवानिवृत्त अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराना हमारी सरकार की जिम्मेदारी है।’’

मांडविया ने कहा कि ये केंद्र चिकित्सा सेवाओं को सुलभ बनाने में मदद करेंगे। उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि सीजीएचएस केंद्रों की संख्या 2014 के 25 से बढ़कर वर्तमान में 77 हो गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार न केवल स्वास्थ्य केंद्र खोलकर, बल्कि और अधिक चिकित्सा कॉलेज के जरिए चिकित्सकीय पेशेवरों की संख्या में वृद्धि एवं उनका प्रशिक्षण सुनिश्चित करके ‘‘टोकन से टोटल’ का नजरिया अपना रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘देश के दूरस्थ हिस्से में पहुंचने के लिए दूर संचार के माध्यम से परामर्श की सुविधा और एबीडीएम (आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन) जैसी डिजिटल पहल शुरू की गई है। जन औषधि केंद्र स्थापित किए गए हैं और आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई है। केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न सुधार कर रही है कि ‘‘सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा’’ सुनिश्चित की जा सकें।’’

इस मौके पर पवार ने कहा कि सीजीएचएस पेंशनभोगियों को सुविधा मुहैया कराएगी और इन केंद्रों में नए नवोन्मेषों और अन्य पहलों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सीजीएचएस के तहत स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं।

भाषा

सिम्मी पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में