केंद्र सरकार ने ओडिशा के लिए 44,771 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी

केंद्र सरकार ने ओडिशा के लिए 44,771 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी

केंद्र सरकार ने ओडिशा के लिए 44,771 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी
Modified Date: December 10, 2025 / 12:11 pm IST
Published Date: December 10, 2025 12:11 pm IST

भुवनेश्वर, 10 दिसंबर (भाषा) केंद्र सरकार ने ओडिशा में 44,771 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं और भुवनेश्वर व पारादीप के बीच एक नयी मार्ग परियोजना के प्रस्ताव को मंजूरी दी। एक मंत्री ने यह जानकारी दी।

ओडिशा के मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि मौजूदा राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों के उन्नयन एवं नए प्रस्तावित परियोजनाओं के लिए मंजूरी दी गई है। उन्होंने मंगलवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद यह जानकारी दी।

लोक निर्माण मंत्री हरिचंदन ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं, पांच राज्य राजमार्गों और केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि परियोजनाओं के लिए कुल 44,771 करोड़ रुपये को मंजूरी दी गई।

 ⁠

उन्होंने कहा कि मंजूर की गईं परियोजनाओं में भुवनेश्वर और पुरी के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण, 140 किलोमीटर लंबी टांगी-पुइंतोला-इच्छापुरम सड़क, 400 किलोमीटर लंबी राउरकेला-बारबिल-पारादीप मार्ग (डुबुरी मार्ग के माध्यम से) और एनएच-149 के तहत 68 किलोमीटर लंबा पल्लाहाड़ा-पितिरी मार्ग शामिल हैं।

भाषा जोहेब सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में