केन्द्र सरकार ने महंगाई को काबू करने के लिए कुछ नहीं किया : नेट्टा डिसूजा
केन्द्र सरकार ने महंगाई को काबू करने के लिए कुछ नहीं किया : नेट्टा डिसूजा
जयपुर, दो नवंबर (भाषा) अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा ने महंगाई को लेकर शुक्रवार को केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने महंगाई को काबू करने के लिए कुछ नहीं किया बल्कि रसोई गैस के दाम बढ़ाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।
उन्होंने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘पिछले कुछ समय से देश में बढ़ती महंगाई के कारण सर्वाधिक तकलीफ गृहणियों को उठानी पड़ी है।’’
डिसूजा ने कहा, ‘‘ केन्द्र सरकार ने महंगाई को काबू करने के लिए कुछ नहीं किया बल्कि रसोई गैस के दाम बढ़ाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।’’
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने जनहित में योजनाएं बनाईं और लागू की हैं किन्तु केन्द्र सरकार ने आम जनता के लिए कोई कल्याणकारी योजना नहीं बनायी है ना ही किसानों के कर्ज माफ किए है, लेकिन वह बड़े उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर देती है।
डिसूजा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसान को 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली ,एक करोड़ लोगों को न्यूनतम 1000 रुपये पेंशन , महिलाओं को स्मार्टफोन तथा पशुपालकों को दुधारू पशु के लिए 40 हजार रुपये का निःशुल्क बीमा दिया है।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस की फिर से सरकार बनने पर वह गाय के गोबर को भी दो रुपये किलोग्राम के हिसाब से खरीदेगी, इससे पशुपालकों को फायदा होगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिये अनेक कार्य किए हैं।
डिसूजा ने आरोप लगाया कि प्रति लाख महिलाओं के खिलाफ अपराधों के आंकड़ें बताते हैं कि इस मामले में असम, दिल्ली आदि प्रदेशों के बाद राजस्थान छठे स्थान पर है जबकि भाजपा शासित मध्यप्रदेश दुष्कर्म के मामलों में नम्बर एक पर है।
भाषा कुंज
नोमान जोहेब
जोहेब

Facebook



