केंद्र ने त्रिपुरा में कामकाजी महिलाओं के लिए 10 छात्रावासों के लिए 75.24 करोड़ रुपये जारी किए

केंद्र ने त्रिपुरा में कामकाजी महिलाओं के लिए 10 छात्रावासों के लिए 75.24 करोड़ रुपये जारी किए

केंद्र ने त्रिपुरा में कामकाजी महिलाओं के लिए 10 छात्रावासों के लिए 75.24 करोड़ रुपये जारी किए
Modified Date: September 6, 2025 / 03:15 pm IST
Published Date: September 6, 2025 3:15 pm IST

अगरतला, छह सितंबर (भाषा) त्रिपुरा में कामकाजी महिलाओं को बेहतर और सुरक्षित आवास उपलब्ध कराने के लिए 10 कामकाजी महिला छात्रावास स्थापित किए जाएंगे। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि व्यय विभाग (भारत सरकार) ने 114 करोड़ रुपये की कुल परियोजना लागत में से 75.24 करोड़ रुपये पहले ही जारी कर दिए हैं।

समाज कल्याण एवं सामाजिक शिक्षा निदेशक तपन कुमार दास ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘कामकाजी महिलाओं को आवास सुविधा प्रदान करने के लिए त्रिपुरा में दस कामकाजी महिला छात्रावास स्थापित किए जाएंगे। दस छात्रावासों में से दो अगरतला में स्थापित किए जाएंगे, जबकि बाकी बोदजंगनानार, धर्मनगर, कैलाशहर, अंबासा, उदयपुर, बेलोनिया और सबरूम में स्थापित किए जाएंगे।’

 ⁠

उन्होंने कहा कि त्रिपुरा हाउसिंग बोर्ड को 10 कामकाजी महिला छात्रावास स्थापित करने की परियोजना सौंपी गई है।

उन्होंने कहा कि त्रिपुरा हाउसिंग बोर्ड ने पहले ही पांच छात्रावासों पर काम शुरू कर दिया है।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में