जुबिन गर्ग की मौत के संबंध में केंद्र ने संधि के तहत सिंगापुर से जांच में सहयोग मांगा: हिमंत

जुबिन गर्ग की मौत के संबंध में केंद्र ने संधि के तहत सिंगापुर से जांच में सहयोग मांगा: हिमंत

जुबिन गर्ग की मौत के संबंध में केंद्र ने संधि के तहत सिंगापुर से जांच में सहयोग मांगा: हिमंत
Modified Date: September 30, 2025 / 03:12 pm IST
Published Date: September 30, 2025 3:12 pm IST

गुवाहाटी, 30 सितंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि केंद्र ने परस्पर कानूनी सहायता संधि (एमएलएटी) के तहत गायक जुबिन गर्ग की मौत की जांच में दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश सिंगापुर से औपचारिक रूप से सहयोग का अनुरोध किया है।

असम सरकार ने सोमवार को गृह मंत्रालय से अनुरोध किया था और सिंगापुर में गायक की मौत के संबंध में देश के साथ संधि के प्रावधानों की मदद लेने मांग की थी।

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘गृह मंत्रालय ने अब हमारे प्रिय जुबिन के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के संबंध में असम पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी को लेकर परस्पर कानूनी सहायता संधि (एमएलएटी) के तहत औपचारिक रूप से सहयोग मांगा है।’’

 ⁠

शर्मा ने सोमवार को कहा था कि एमएलएटी के प्रावधानों का उपयोग होने पर सिंगापुर के अधिकारियों से पूर्ण सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा, मामले के विवरण तक पहुंच प्राप्त होगी और आरोपियों को वापस लाने एवं न्याय सुनिश्चित करने में सहायता मिलेगी।

असम सरकार ने 19 सितंबर को गायक की सिंगापुर में हुई मौत की जांच के लिए विशेष पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एमपी गुप्ता के नेतृत्व में 10 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।

शर्मा ने कहा कि असम पुलिस के दो अधिकारी सिंगापुर में संबंधित अधिकारियों से सहायता लेने के लिए पहले ही सिंगापुर पहुंच गये थे।

भाषा सुरभि माधव

माधव


लेखक के बारे में