उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, CM भूपेश बघेल का नाम भी शामिल
CG CM Baghel made star campaigner for Uttarakhand assembly elections
नई दिल्लीः CG CM Baghel made star campaigner कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। यहां चुनावी समर में जान फूंकने के लिए 30 नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। इनमें पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को स्टार प्रचारक बनाया गया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
यह हैं कांग्रेस के स्टार प्रचारक
CG CM Baghel made star campaigner जारी सूची के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राष्ट्रीय नेता गुलाम नबी आजाद, प्रभारी देवेंद्र यादव, चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष व पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, केंद्रीय चुनाव समिति के अध्यक्ष व राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक, स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे को स्टार प्रचारक बनाया गया है।
Read more : Budget 2022: NPS में 14% योगदान का असर, कर्मचारियों को 4800 रुपये की होगी बचत, जानिए कैसे
इसके अलावा उत्तराखंड विस चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश, राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला, जितेंद्र सिंह, राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, हरियाणा के पूर्व सीएम दीपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश में वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, शायर व कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी, वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम, युवा नेता हार्दिक पटेल, छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी को भी उत्तराखंड के लिए स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी दी गई है।


Facebook



