Champai Soren in BJP: झारखंड में बनी सरकार तो चम्पाई सोरेन होंगे मुख्यमंत्री?.. PM मोदी के इस करीबी नेता ने किया ‘अहम भूमिका’ का दावा, सुनें

पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने लिखा, "चम्पाई सोरेन जी का भाजपा परिवार में हार्दिक स्वागत।

Champai Soren in BJP: झारखंड में बनी सरकार तो चम्पाई सोरेन होंगे मुख्यमंत्री?.. PM मोदी के इस करीबी नेता ने किया ‘अहम भूमिका’ का दावा, सुनें

Champai Soren will be BJP's candidate for Jharkhand CM?

Modified Date: August 30, 2024 / 05:12 pm IST
Published Date: August 30, 2024 5:08 pm IST

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा सीएम हेमंत सोरेन के चाचा चम्पाई सोरेन ने आज अपने ऐलान के मुताबिक़ भाजपा का दामन थाम लिया हैं। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के सीएम हिमंता सरमा की मौजूदगी में उन्ही भाजपा का साफा पहनाया गया और पार्टी में उनका स्वागत किया गया। (Champai Soren will be BJP’s candidate for Jharkhand CM?) इस मौके पर उन्होंने लिखा, समर्थकों के स्वागत से अभिभूत हूँ। मेरे जीवन के इस नए अध्याय का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद। अपने सार्वजनिक जीवन के शुरूआती दौर के मजदूर आंदोलन से लेकर झारखंड आंदोलन तथा आज तक, आप का सहयोग मेरे लिए सदैव महत्त्वपूर्ण रहा है।

Read This: Raipur:मेकाहारा और मेडिकल कालेज में 12-12 गनमैन होंगे मुस्तैद , गलियारों पर रहेगी CCTV की नजर

Champai Soren joined BJP

केंद्रीय मंत्री ने की जमकर तारीफ

चम्पाई सोरेन को भाजपा प्रवेश कराने रांची पहुंचे केन्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चम्पाई सोरेन की जमकर तारीफ की। मीडिया से हुई बातचीत में उन्होंने कहा, “चम्पाई सोरेन ने पूरी जिंदगी ईमानदारी से जनता की सेवा की। आज वे झारखंड गठबंधन की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा में आ गए हैं। मैं उनका स्वागत करता हूं।

 ⁠

‘टाइगर जिंदा है’

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने आगे कहा, टाइगर जिंदा है… वे टाइगर हैं, उनके साथ मिलकर भाजपा अब अपनी सरकार बनाएगी (Champai Soren will be BJP’s candidate for Jharkhand CM?) और झारखंड की जनता को यहां की बेईमान सरकार से मुक्ति दिलाएगी… वे (चम्पाई सोरेन) भाजपा में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे, वे कोर कमेटी में भी रहेंगे।”

झामुमो-कांग्रेस वंशवादी

पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने लिखा, “चम्पाई सोरेन जी का भाजपा परिवार में हार्दिक स्वागत। आप एक सक्षम नेता हैं, जिन्होंने केवल आदिवासियों के लिए नहीं, बल्कि पूरी झारखण्ड की सेवा की है। (Champai Soren will be BJP’s candidate for Jharkhand CM?) झामुमो-कांग्रेस वाले वंशवाद और भ्रष्टाचार में इतने लिप्त हैं कि वे कभी भी किसी कर्मठ आदिवासी या गरीब को सम्मान नहीं दे पाएंगे।

Read Also: PM Modi In Maharashtra : महाराष्ट्र दौरे पर पीएम मोदी, छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के ढहने पर मांगी माफी, देखें वीडियो

गौरतलब हैं कि सीएम पद से हटने के बाद से ही चम्पाई सोरेन ने पार्टी नेताओं के खिलाफ बगावती रुख अख्तियार कर लिया था। उनका दावा था कि आखिरी दिनों में पार्टी नेताओं ने उनका अपमान किया हैं। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इस खबर को उन्होंने दो दिन पहले खुद ही पुष्ट किया। चम्पाई सोरेन ने जेएमएम से इस्तीफ़ा देते हुए भाजपा में शामिल होने की जानकारी दी थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown