Chandni Chowk Fire Incident
दरअसल, गुरुवार शाम पांच बजे नई सड़क, पुराना कटरा मारवाड़ी की एक इमारत में आग लगने की जानकारी मिली थी। एक इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगी थी। कुछ देर में वहां से आग की लपटें निकलने लगीं। जिसके बाद सूचना मिलते ही दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंची। जहां इमारत में साड़ियों, सूट, लहंगे और ड्रेस मेटेरियल की करीब 60 से 65 दुकानें और गोदाम थे। वहां ग्राउंड फ्लोर के अलावा पहली और दूसरी मंजिल पर दुकानें और गोदाम दोनों थे। जिससे आग तेजी से फैली और दो अन्य इमारतों को अपने चपेट में ले लिया।
Chandni Chowk Fire incident | An FIR has been registered in the Chandni Chowk fire incident. The cause of the fire is a matter of investigation. The fire spread to the shops in the Katra. The fire has now almost died out and around 110-120 shops have been completely or partially…
— ANI (@ANI) June 14, 2024