Chandrababu Naidu Latest News : बाल-बाल बचे CM चंद्रबाबू नायडू..रेलवे पुल से ले रहे थे बाढ़ का जायजा, तभी अचानक आ गई ट्रेन
Chandrababu Naidu Latest News : बाल-बाल बचे चंद्रबाबू नायडू..रेलवे पुल से ले रहे थे बाढ़ का जायजा, अभी अचानक आ गई ट्रेन..
Chandrababu Naidu Latest News
Chandrababu Naidu Latest News : आंधप्रदेश और तेलंगाना में बारिश का प्रकोप साफ साफ देखा जा रहा है। आंध्रप्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। तो वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू का ड्रीम प्रोजेक्ट अमरावती फिलहाल बाढ़ और मूसलाधार बारिश से जूझ रहा है। भारी बारिश के कारण शहर के निचले इलाके सबसे पहले बाढ़ के पानी से डूब गए। सीएम खुद एक्शन में आए और प्रभावित जिले का जायजा लेने लगे। वह बाढ़ प्रभावित मधुरानगर में बुडामेरु पहुंचे, जहां वह रेलवे ब्रिज पर चलते हुए प्रभावित इलाकों का जायजा ले रहे थे कि तभी अचानक रेलवे ट्रैक पर तेज रफ्तार ट्रेन उनके करीब से गुजर गई।
सोशल मीडिया पर जारी वीडियो के अनुसार, सीएम नायडू कई अधिकारियों और एनएसजी कमांडो के साथ विजयवाड़ा में एक छोटे से रेलवे पुल पर से एक उफनते नाले जैसे जल निकाय का परीक्षण कर रहे थे। इस दौरान एक चलती ट्रेन उनके पास से गुजर गई। यह ट्रेन मुख्यमंत्री के बेहद करीब से निकली। हालांकि, उन्हें कुछ हुआ था।
आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू बाढ़ का निरीक्षण करने के लिए एक रेलवे के पुल पर थे तभी अचानक ट्रेन आ गई.. pic.twitter.com/d743dxNsWN
— Priya singh (@priyarajputlive) September 8, 2024

Facebook



