चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री मोदी को आंध्र प्रदेश के कार्यक्रमों के लिए आमंत्रित किया
चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री मोदी को आंध्र प्रदेश के कार्यक्रमों के लिए आमंत्रित किया
नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे दो प्रमुख कार्यक्रमों के लिए निमंत्रण दिया।
तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रमुख सहयोगी नायडू ने सरकार के प्रमुख के रूप में सार्वजनिक सेवा में 25 साल पूरे करने पर मोदी को बधाई दी और ‘परिवर्तनकारी और जन-केंद्रित जीएसटी सुधारों’ में उनके नेतृत्व की सराहना की।
नायडू ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट में कहा कि बैठक के दौरान उन्होंने मोदी को कुरनूल में आगामी ‘सुपर जीएसटी-सुपर बचत’ कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया, जिसका उद्देश्य जीएसटी सुधार पहल के लिए जनता के उत्साह का जश्न मनाना है।
उन्होंने प्रधानमंत्री से 14 और 15 नवंबर को विशाखापत्तनम में होने वाले सीआईआई भागीदारी सम्मेलन 2025 की अध्यक्षता करने का भी अनुरोध किया।
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश

Facebook



