सतर्कता ब्यूरो की जांच में गरीब होने की दुहाई दे रहे हैं चन्नी: आप

सतर्कता ब्यूरो की जांच में गरीब होने की दुहाई दे रहे हैं चन्नी: आप

सतर्कता ब्यूरो की जांच में गरीब होने की दुहाई दे रहे हैं चन्नी: आप
Modified Date: April 15, 2023 / 09:05 pm IST
Published Date: April 15, 2023 9:05 pm IST

चंडीगढ़, 15 अप्रैल (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को कहा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पिछले साल राज्य विधानसभा चुनाव से पहले 10 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी लेकिन अब जब सतर्कता ब्यूरो आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूछताछ कर रहा है तो खुद को गरीब बता रहे हैं।

चन्नी राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता, कैबिनेट मंत्री और खरार नगर निगम के अध्यक्ष भी रहे हैं।

आप नेता मालविंदर सिंह कंग ने कहा, ‘‘अब जब सतर्कता ब्यूरो उनसे उनके भ्रष्टाचार के बारे में पूछ रहा है तो वह गरीब आदमी होने की दुहाई दे रहे हैं।’’

 ⁠

सतर्कता ब्यूरो ने शुक्रवार को चन्नी से करीब सात घंटे तक पूछताछ की। आय से अधिक संपत्ति के आरोपों के सिलसिले में उनसे पूछताछ की गयी।

सूत्रों ने बताया कि ब्यूरो ने उनसे पिछले साल चुनाव के बाद उनकी अमेरिका और कनाडा की लंबी विदेश यात्राओं के बारे में पूछा।

भाषा वैभव माधव

माधव


लेखक के बारे में