मेस्सी से जुड़े कार्यक्रम में अफरा-तफरी: अदालत ने मुख्य आयोजक की पुलिस हिरासत अवधि नौ जनवरी तक बढ़ाई

मेस्सी से जुड़े कार्यक्रम में अफरा-तफरी: अदालत ने मुख्य आयोजक की पुलिस हिरासत अवधि नौ जनवरी तक बढ़ाई

मेस्सी से जुड़े कार्यक्रम में अफरा-तफरी: अदालत ने मुख्य आयोजक की पुलिस हिरासत अवधि नौ जनवरी तक बढ़ाई
Modified Date: December 28, 2025 / 06:32 pm IST
Published Date: December 28, 2025 6:32 pm IST

कोलकाता, 28 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की एक अदालत ने अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के एक कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सतद्रु दत्ता की पुलिस हिरासत रविवार को नौ जनवरी तक के लिए बढ़ा दी।

इस महीने की शुरुआत में हुए कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्था के कारण अफरा-तफरी मच गयी थी। प्रारंभिक पुलिस हिरासत अवधि पूरी होने के बाद दत्ता को बिधाननगर उप-मंडल न्यायालय में पेश किया गया, जहां लोक अभियोजकों ने उन पर कई आरोप लगाए।

दत्ता को 13 दिसंबर को सॉल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में कथित कुप्रबंधन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

 ⁠

दत्ता पर सरकारी मंजूरी के बिना खाद्य एवं पेय आपूर्तिकर्ताओं के साथ अनुबंध करने और 23 करोड़ रुपये के कथित भ्रष्टाचार में शामिल होने का भी आरोप है।

अभियोजन पक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि दत्ता काफी प्रभावशाली व्यक्ति हैं और इसी वजह से उन्हें जमानत नहीं दी जानी चाहिए।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अदालत के बाहर पत्रकारों को बताया, “जांच में वित्तीय लेन-देन और कार्यक्रम के लिए पूर्वनियोजित व्यवस्थाओं की गहन पड़ताल की आवश्यकता है। दत्ता की जमानत याचिका खारिज कर दी गई और उन्हें (दत्ता को) नौ जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।”

दत्ता को गीता की एक प्रति हाथ में लिए अदालत कक्ष में प्रवेश करते देखा गया। उनके वकील द्वारा दायर की गई जमानत याचिका का अभियोजन पक्ष ने विरोध किया।

अभियोजन पक्ष ने घटना को पूर्वनियोजित बताया और आरोप लगाया कि दत्ता कथित कुप्रबंधन के मुख्य सूत्रधार थे।

पुलिस ने अदालत को बताया कि मेस्सी के कार्यक्रम के दौरान व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन से बातचीत होने से पहले ही स्टेडियम में खाने-पीने की चीजों की आपूर्ति का अनुबंध तय हो चुका था।

पुलिस के अनुसार, आधिकारिक अनुबंध का मूल्य 40 लाख रुपये था, जबकि दत्ता ने कथि तौर पर 60 लाख रुपये नकद लिए।

पुलिस ने यह भी बताया कि कार्यक्रम के लिए 34,000 से अधिक टिकट खरीदे गए और टिकट बिक्री से लगभग 19 करोड़ रुपये प्राप्त हुए।

पुलिस ने अदालत को बताया कि मेस्सी कार्यक्रम शुरू होने के 20 मिनट के भीतर ही मैदान छोड़कर चले गए और आरोप लगाया कि यह भी पूर्व नियोजित घटनाक्रम का हिस्सा था।

पुलिस ने यह भी बताया कि जहां तीन अन्य शहरों में मेस्सी के कार्यक्रमों के लिए पेशेवर खेल आयोजन प्रबंधन कंपनियों को नियुक्त किया गया था, वहीं कोलकाता कार्यक्रम के लिए ऐसी कंपनी को नियुक्त नहीं किया गया था, लेकिन इस फैसले पर अब सवाल उठ रहे हैं।

भाषा जितेंद्र संतोष

संतोष


लेखक के बारे में