Kawad Yatra Violence: कांवड़ यात्रा के दौरान बवाल, कांवड़ियों ने कार वाले को जमकर पीटा, वाहन को भी पहुंचाया नुकसान, 5 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में
Kawad Yatra Violence: कांवड़ यात्रा के दौरान बवाल, कांवड़ियों ने कार वाले को जमकर पीटा, वाहन को भी पहुंचाया नुकसान, 5 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में
Kawad Yatra Violence | Photo Credit: IBC24
- हरिद्वार-रुड़की में कांवड़ यात्रा के दौरान बवाल
- गाड़ी चालक के साथ मारपीट
- पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार
रुड़की: Kawad Yatra Violence आज से सावन के पावन पर्व की शुरुआत हो गई है। सभी शिवालयों में अब जमकर भीड़ देखने को मिल रही है। तो वहीं दूसरी ओर श्रद्धालुओं की कावड़ यात्रा भी शुरु हो चुकी है। इसी बीच उत्ताखंड में कांवड़ यात्रा के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है। हरिद्वार और रुड़की में बड़ा बवाल हो गया। यहां जल लेकर जा रहे कांवड़ियों को हल्की साइड लग गई। जिससे शिवभक्त भड़क गए और कार में तोड़फोड़ करने लगे।
Kawad Yatra Violence आरोप है कि कांवड़ियों द्वारा स्कार्पियों कार को नुकसान पहुंचाया है। साथ ही चालक के साथ मारपीट भी की गई है। धारदार हथियार से जानलेवा हमला भी किया। सूचना पर बहादराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह घायल चालक को भीड़ से बचाकर चौकी शांतरशाह भेजा। उसे उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और इस मामले में 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि ‘रुड़की के पास हाईवे पर जल ला रहे कांवड़ियों द्वारा स्कॉर्पियो वाहन को नुकसान पहुंचाने व चालक से मारपीट की घटना में हरिद्वार पुलिस ने गाज़ियाबाद निवासी 05 युवकों को गिरफ्तार किया।’ इसके साथ ही पुलिस ने श्रद्धालुओं एक संदेश भी दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि ‘हर श्रद्धालु का स्वागत है, लेकिन उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’
कांवड़ यात्रा क़े दौरान कांवड़ियों द्वारा गाड़ियों में तोड़फोड़ की की घटनाएं सामने आई। जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई। गत दिवस रुड़की में तोड़फोड़ क़े आरोपी 3 कांवड़ियों की अरेस्टिंग क़े बाद अब हाईवे पर स्कार्पियो में तोड़फोड़ व मारपीट करने वाले 5 शिवभक्त निवासी UP… https://t.co/3p83ZVlHLE pic.twitter.com/JulZeR5WVg
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) July 11, 2025

Facebook



