भाजयुमो नेता की हत्या के मामले में पीएफआई के दो सदस्यों के खिलाफ आरोप पत्र दायर

भाजयुमो नेता की हत्या के मामले में पीएफआई के दो सदस्यों के खिलाफ आरोप पत्र दायर

भाजयुमो नेता की हत्या के मामले में पीएफआई के दो सदस्यों के खिलाफ आरोप पत्र दायर
Modified Date: May 4, 2023 / 04:20 pm IST
Published Date: May 4, 2023 4:20 pm IST

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पिछले साल कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा मोर्चे के नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या के संबंध में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के दो सदस्यों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर कर दिया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि पीएफआई के प्रमुख शस्त्र प्रशिक्षक तुफैल एम एच और मोहम्मद जाबिर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और गैर-कानूनी गतिविधियां निवारण अधिनियम के तहत आरोप पत्र दायर किया गया है।

अधिकारी ने कहा एनआईए की टीम ने फरार हुए तुफैल का पता लगाकर हाल में बेंगलुरु में उसे गिरफ्तार कर लिया।

 ⁠

प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले में अब तक 21 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया जा चुका है। पहले यह मामला पिछले साल 27 जुलाई को दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारी थाने में दर्ज किया गया था और बाद में चार अगस्त को एनआईए ने दोबारा प्राथमिकी दर्ज की थी।

अधिकारी ने कहा कि पिछले साल 26 जुलाई को सुलिया तालुका के बेल्लारी गांव में धारदार हथियार से भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेता नेत्तारू की हत्या कर दी गई थी। इस साल 20 जनवरी को एनआईए ने इस मामले में आरंभिक आरोप पत्र दायर किया था।

भाषा जोहेब माधव

माधव


लेखक के बारे में