नक्सलियों को विस्फोटकों की आपूर्ति करने के मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर

नक्सलियों को विस्फोटकों की आपूर्ति करने के मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर

  •  
  • Publish Date - December 30, 2025 / 06:52 PM IST,
    Updated On - December 30, 2025 / 06:52 PM IST

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) संगठन के लिए विस्फोटकों की खरीद और आपूर्ति से जुड़े साल 2024 के एक मामले में चार भगोड़ों समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को आरोपपत्र दायर किया।

एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनीष सोढ़ी और चारों फरार अभियुक्त सोढ़ी केसा, मनीला, मडकम केसा व सोढ़ी लखमा छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के निवासी हैं।

अधिकारी के मुताबिक, एनआईए ने मनीष सोढ़ी उर्फ हुर्रा को इस साल जुलाई में गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी इस मामले में अब तक सात लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर कर चुकी है।

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में मंगलवार को विशेष एनआईए अदालत में पेश पूरक आरोपपत्र में एनआईए ने प्रतिबंधित संगठन के लिए विस्फोटकों और अन्य सामान की खरीद एवं आपूर्ति में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए पांचों आरोपियों को नामजद किया है।

राज्य पुलिस ने 25 सितंबर 2024 को मंतोष मंडल और एस नागार्जुन को गिरफ्तार करने के बाद मूल रूप से प्राथमिकी दर्ज की थी। एनआईए ने दिसंबर 2024 में स्थानीय पुलिस से मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी।

भाषा जोहेब पारुल

पारुल