ChatGPT ने बदल दी इस शख्स की किस्मत, तीन महीनों में कर ली 28 लाख से ज्यादा की कमाई…

ChatGPT ने बदल दी इस शख्स किस्मत : ChatGPT changed this person's fortune, earned more than 28 lakhs in three months...

ChatGPT ने बदल दी इस शख्स की किस्मत, तीन महीनों में कर ली 28 लाख से ज्यादा की कमाई…
Modified Date: April 1, 2023 / 11:37 am IST
Published Date: April 1, 2023 11:31 am IST

नई दिल्ली । ChatGPT इन दिनों छाया हुआ है। सोशल मीडिया में ChatGPT की जमकर चर्चा हो रही है। कंटेट क्रिएटर और स्क्रिप्ट राइटर्स के लिए ChatGPT एक वरदान बनकर सामने आया है। मार्केट में एंट्री करने कुछ दिनों के भीत ChatGPT के मिलियन यूजर्स हो गए। बीते दिन ChatGPT को लेकर एक बड़ी कंट्रोवर्सी भी हुई थी। किसी ना किसी कारणों से ChatGPT लगातार सुर्खियां बटोर रहा है।

यह भी पढ़े :  Today LPG Gas Price: 100 रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ रसोई गेस, आम जनता के लिए आई राहत भरी खबर, आज से ही लागू हो गए नए दाम

ChatGPT ने एक शख्स को रातोंरात मालामाल कर दिया। पिछले साल के अंत में Lance Junck नाम के एक शख्स ने एक ऑनलाइन कोर्स लॉन्च किया था। मार्केट में जैसे ही चैटजीपीटी की चर्चा हुई। Lance Junck ने जो कोर्स लॉन्च किया था। उसकी अचानक से डिमांड बढ़ गई। ये कोर्स आपको Udemy पर मिल जाएगा। इस कोर्स में लोगों को ChatGPT का इस्तेमाल कैसे किया जाता है। उसके बारें में बताया गया है।

 ⁠

यह भी पढ़े :  Morena news: ग्राहक बनकर दुकान में घुसे बदमाश, फिर व्यापारी पर दागी दनादन गोलियां, CCTV में कैद हुई वारदात

बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, लांस जंक नाम के एक 23 वर्षीय व्यक्ति ने शिक्षा मंच पर एक ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू किया। इस कोर्स को लोगों को यह सिखाने के लिए डिजाइन किया गया था कि चैटजीपीटी का उपयोग कैसे किया जाता है। केवल तीन महीनों में, दुनिया भर से 15,000 से अधिक लोगों ने पाठ्यक्रम के लिए नामांकन कराया। “चैटजीपीटी मास्टरक्लास: ए कंप्लीट चैटजीपीटी गाइड फॉर बिगिनर्स” शीर्षक वाले उनके कोर्स ने अब तक $35,000 से अधिक का मुनाफा कमाया है।

यह भी पढ़े :  छत्तीसगढ़ के इस जिले में मिला कोरोना का पहला केस, पॉजिटिव रिपोर्ट आने से इलाके में मचा हड़कंप 

जंक द्वारा डिजाइन किया गया कोर्स सात घंटे लंबा है और अब इसकी कीमत 20 डॉलर है। इसमें शुरुआती लोगों के उद्देश्य से 50 व्याख्यान शामिल हैं और जंक को कोर्स बनाने  में लगभग तीन सप्ताह लग गए। जंक के पाठ्यक्रम में दाखिला लेने वाले अधिकांश छात्र अमेरिका से हैं, इसने भारत, जापान और कनाडा के छात्रों को आकर्षित किया है। वेनेज़ुएला, रूस और मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों के छात्र। जंक ने खुलासा किया कि छात्रों ने उन देशों से दाखिला लिया है जहां अभी चैटजीपीटी उपलब्ध नहीं है।

यह भी पढ़े :  आज नवजोत सिंह सिद्धू की होगी जेल से रिहाई, स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का लगा जमावड़ा 


लेखक के बारे में