CSK vs PBKS IPL 2025: धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स IPL 2025 के प्लेऑफ से बाहर.. 10 मुकाबलों में महज 2 पर मिली जीत, आज पंजाब ने धोया

इस मुकाबले में हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। टीम की बल्लेबाज़ी लगातार संघर्ष कर रही थी और इस मैच में चहल की घातक गेंदबाज़ी ने रही-सही कसर भी पूरी कर दी।

CSK vs PBKS IPL 2025: धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स IPL 2025 के प्लेऑफ से बाहर.. 10 मुकाबलों में महज 2 पर मिली जीत, आज पंजाब ने धोया

Chennai Super Kings out of the playoffs of IPL 2025 || IMAGE- ESPN Cricinfo

Modified Date: May 1, 2025 / 12:05 am IST
Published Date: May 1, 2025 12:05 am IST
HIGHLIGHTS
  • पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हराया, CSK बाहर हुई प्लेऑफ से।
  • युजवेंद्र चहल ने एक ओवर में हैट्रिक, चार विकेट लिए, चेन्नई की बल्लेबाजी रुकी।
  • श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन सिंह की पारी ने पंजाब को 191 रन का लक्ष्य हासिल किया।

Chennai Super Kings out of the playoffs of IPL 2025: चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उसके ही होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में 4 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में जोरदार वापसी की। इस हार के साथ ही एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।

Read More: एफसी गोवा ने मोहन बागान एसजी को हराकर कलिंग सुपर कप फाइनल में प्रवेश किया

चहल की घातक गेंदबाज़ी, एक ओवर में हैट्रिक समेत चार विकेट

चेन्नई की पारी में युजवेंद्र चहल ने तहलका मचा दिया। चहल ने 19वें ओवर में हैट्रिक समेत एक ओवर में चार विकेट झटके और चेन्नई को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। उन्होंने नूर अहमद (0), अंशुल कंबोज (0), दीपक हुड्डा (2) और एमएस धोनी (11) को आउट किया। आईपीएल में यह चहल की दूसरी हैट्रिक है, इससे पहले उन्होंने यह कारनामा 2022 में किया था।

 ⁠

करन की तूफानी पारी के बावजूद 190 पर सिमटी टीम

Chennai Super Kings out of the playoffs of IPL 2025: टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी CSK की शुरुआत खराब रही। शुरुआती ओवरों में शेख रशीद (11) और आयुष म्हात्रे (0) जल्दी आउट हो गए। रवींद्र जडेजा (14) भी पावरप्ले में ही आउट हो गए। हालांकि, सैम करन ने 43 गेंदों में 88 रन की धमाकेदार पारी खेली और डेवाल्ड ब्रेविस (30) के साथ मिलकर टीम को संभाला।

18 ओवर तक चेन्नई का स्कोर 5 विकेट पर 177 रन था, लेकिन चहल के 19वें ओवर में आए तूफान के बाद पूरी टीम 190 रनों पर ऑलआउट हो गई।

अय्यर और प्रभसिमरन की शानदार बल्लेबाज़ी

191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी रही। शुरुआती झटके के बावजूद टीम ने पावरप्ले में 51 रन बना लिए। प्रभसिमरन सिंह ने आक्रामक अंदाज़ में खेलते हुए 36 गेंदों में 54 रन बनाए, जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने 32 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए 72 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली।

Chennai Super Kings out of the playoffs of IPL 2025: श्रेयस और प्रभसिमरन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी ने पंजाब को मजबूत स्थिति में ला दिया। हालांकि, प्रभसिमरन को नूर अहमद ने आउट कर चेन्नई को थोड़ी राहत दिलाई, लेकिन अय्यर ने मैच को खत्म कर पंजाब को जीत दिलाई।

Read Also: मेहदी हसन के हरफनमौला प्रदर्शन से बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट में जिम्बाब्वे पर आसान जीत दर्ज की

इस मुकाबले में हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। टीम की बल्लेबाज़ी लगातार संघर्ष कर रही थी और इस मैच में चहल की घातक गेंदबाज़ी ने रही-सही कसर भी पूरी कर दी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown