Chetan Sharma Exposed BCCI: इस बड़ी हस्ती ने खोले BCCI और टीम इंडिया से जुड़े कई बड़े राज, जानिए आखिर कौन है चेतन शर्मा?

Chetan Sharma exposed BCCI in sting operation बीसीसीआई ने लगभग 40 दिन पहले ही चेतन शर्मा को दोबारा चयन समिति का अध्यक्ष बनाया था

Chetan Sharma Exposed BCCI: इस बड़ी हस्ती ने खोले BCCI और टीम इंडिया से जुड़े कई बड़े राज, जानिए आखिर कौन है चेतन शर्मा?

Chetan Sharma exposes BCCI in sting operation

Modified Date: February 17, 2023 / 12:41 pm IST
Published Date: February 17, 2023 12:36 pm IST

Chetan Sharma exposed BCCI : नई दिल्ली। बीसीसीआई ने लगभग 40 दिन पहले ही चेतन शर्मा को दोबारा चयन समिति का अध्यक्ष बनाया था लेकिन दोबारा चीफ सेलेक्टर बनना उन्हें रास नहीं आया और अब एक घटना ने उनकी पूरी जिंदगी को बदल दिया है। चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद अगला चीफ सेलेक्टर कौन होगा। फिलहाल इस बारे में कोई अपडेट नहीं है लेकिन चेतन शर्मा की छुट्टी के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए चयन समिति की बैठक अब अनिश्चितता की स्थिति में है।

Read more: Khargone: यहां के हर कंकर में बसते हैं शंकर, 150 साल से पूरा गांव बना रहा शिवलिंग, विदेशों में भी है मांग 

चेतन शर्मा ने किया बड़ा खुलासा

अभी कुछ ही दिन पहले चेतन शर्मा का एक बड़ा स्टिंग ऑपरेशन हुआ था जिसमें उन्होंने बड़े खुलासे किए और इन खुलासों ने भारतीय क्रिकेट में भूचाल सा ला दिया। चेतन ने इस स्टिंग ऑपरेशन में ये बात कूृबूली कि खिलाड़ी फिट नहीं होते थे तो वो खेलने के लिए इंजेक्शन लेते हैं। वो 80 फीसदी फिटनेस पर भी खेलने को तैयार होते हैं। वो इंजेक्शन लेते हैं और खेलना शुरू कर देते हैं।

 ⁠

चेतन शर्मा ने अपने खुलासे में कहा कि मैं पेनकिलर के बारे में नहीं इंजेक्शन के बारे में बात कर रहा हूं। अगर वो पेनकिलर लेते हैं तो वो डोपिंग में आ जाएगा। टीम इंडिया के खिलाड़ी इस बात से वाकिफ हैं कि डोपिंग रोधी में कौन से इंजेक्शन आते हैं। जसप्रीत बुमराह झुकने में असमर्थ थे क्योंकि उन्हें एक बड़ी चोट लगी थी, इसके अलावा एक या दो खिलाड़ी हैं जो निजी तौर पर इंजेक्शन लेते हैं और कहते हैं कि वे खेलने के लिए फिट हैं।’

Read more: Trains Cancelled today: यात्रियों के लिए बुरी खबर! रेलवे ने आज कुल 547 ट्रेनों को किया कैंसिल, यहां चेक करें पूरी लिस्ट 

इन खिलाड़ियों को भी लेकर चेतन शर्मा ने कही ये बात

Chetan Sharma exposed BCCI : इसके अलावा चेतन ने विराट कोहली और सौरव गांगुवी को लेकर भी खुलासा किया और बताया कि विराट को लगा कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की वजह से उन्हें कप्तानी गंवानी पड़ी है। चयन समिति की वीडियो कांफ्रेंस में 9 लोग थे, सौरव गांगुली ने उनसे कहा था कि ‘इस बारे में एक बार सोच लो’। मुझे लगता है कि विराट कोहली ने इस बात को नहीं सुना। वहां 9 अन्य लोग थे जिनमें मैं और अन्य सभी चयनकर्ता, बीसीसीआई अधिकारी शामिल थे। कोहली ने शायद उन्हें नहीं सुना होगा।’

जानें कौन हैं चेतन शर्मा?

आपको बता दें कि मौजूदा समय में चेतन शर्मा BCCI के चीफ सेलेक्टर थे। उन्होंने अब इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले चेतन शर्मा पूर्व भारतीय मीडियम पेसर रह चुके हैं जिन्होंने 23 टेस्ट और 65 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। चेतन शर्मा ने 16 साल की उम्र हरियाणा के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना शुरू किया था, इसके बाद उन्होंने दिसंबर 1983 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ एकदिवसीय मैच में पदार्पण करने के एक साल बाद, 18 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट मैच में भी डेब्यू कर दिया था। चेतन शर्मा के सितारे उस दौरान बुलंदी पर आए जब उन्होंने एक टेस्ट मैच के दौरान अपनी पांचवीं डिलीवरी के साथ मोहसिन खान का विकेट चटका दिया था। ऐसा करने वाले वो तीसरे खिलाड़ी बने थे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में