छड़ी मुबारक को श्रीनगर के शंकराचार्य मंदिर ले जाया गया
छड़ी मुबारक को श्रीनगर के शंकराचार्य मंदिर ले जाया गया
श्रीनगर, चार अगस्त (भाषा) स्वामी अमरनाथजी की पवित्र छड़ी मुबारक को रविवार को ‘हरियाली अमावस्या’ के मौके पर पूजा-अर्चना के लिए ऐतिहासिक शंकराचार्य मंदिर ले जाया गया।
दशनामी अखाड़े की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘स्वामी अमरनाथजी यात्रा-2024 के सिलसिले में छड़ी मुबारक को महंत दीपेंद्र गिरि जी के नेतृत्व में आज हरियाली-अमावस्या (श्रावण अमावस्या) के मौके पर सदियों पुराने रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा-अर्चना के लिए श्रीनगर में गोपाद्री पहाड़ियों पर स्थित ऐतिहासिक शंकराचार्य मंदिर ले जाया गया।’
बयान में कहा गया, ‘जम्मू-कश्मीर की शांति एवं समृद्धि के लिए सामूहिक प्रार्थना भी की गई।’
‘छड़ी मुबारक’ को सोमवार को पुराने श्रीनगर में हरि पर्वत स्थित ‘शारिका-भवानी’ मंदिर ले जाया जाएगा।
भाषा
योगेश देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



