Chhath Puja Special Trains: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, छठ पूजा के लिए देशभर में चलेंगी 7 हजार स्पेशल ट्रेनें, मिलेगी कंफर्म टिकट
Chhath Puja Special Trains: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, छठ पूजा के लिए देशभर में चलेंगी 7 हजार स्पेशल ट्रेनें, मिलेगी कंफर्म टिकट
Mahakumbh Special Train। Image Credit: File Image
नई दिल्ली। Chhath Puja Special Trains: त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में कल देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया गया। वहीं कुछ दिनों बाद छठ पूजा होने वाली हैं। ऐसे में हर कोई अपने घर जाता है परिवार के साथ त्योहार मनाता है। जिसके लिए लोग पहले से ही ट्रेनों में टिकट बुक कर लेते हैं। इस बीच रेलवे ने यात्रियों को एक बड़ी खूशखबरी दी है। रेलवे ने ऐलान किया है कि छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
दरअसल, मुंबई, कोलकाता जैसे महानगरों में बड़ी संख्या में बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग रहते हैं, जो छठ का त्योहार आते ही अपने-अपने घरों की ओर रवाना हो जाते हैं। पूरे साल उन्हें छठ का बेसब्री से इंतजार रहता है। लेकिन, अफसोस कई बार रेलवे के कुप्रंबधन की वजह से उन्हें घर जाने में बेशुमार दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन, इस साल केंद्र सरकार ने उनकी मुश्किलें कम करने के लिए हरसंभव प्रयास किया है।
Read More: शिंदे गुट की विधायक उम्मीदवार को कहा ‘आयातित माल’, उद्वव के सांसद के खिलाफ FIR दर्ज
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। वहां उन्होंने सभी तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों संग उन्होंने मौजूदा स्थिति समझने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने कई यात्रियों से भी बात की। उन्होंने कहा, “इस बार बहुत ही व्यवस्थित ढंग से तैयारियां की जा रही हैं। कुल 7,035 स्पेशल ट्रेनें चलाईं जा रही हैं। पिछली बार 4,500 ट्रेनें चलाई गई थीं. इसके साथ ही टिकट की व्यवस्था स्टेशन के बाहर की गई है, ताकि लोग व्यवस्थित तरीके से आ सकें और वहां रुक सकें। ध्यान रखा गया है कि यात्रियों को प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो।

Facebook



