रमन मुस्कुराए, 48 सीटों के साथ छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार
रमन मुस्कुराए, 48 सीटों के साथ छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार
रायपुर। आईबीसी 24 न्यूज चैनल के अब तक सबसे बड़े ओपिनियन पोल में छत्तीसगढ़ की जनता ने बेबाकी से अपनी राय दी है। सूबे के मुखिया डॉ रमन सिंह 15 साल बाद भी मतदाताओं की पहली पसंद बने हुए हैं। उन्हें राज्य की 45 फीसदी जनता फिर से मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है। इस सर्वे में मतदाताओं ने बीजेपी को 48 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत देती नजर आ रही है। कांग्रेस के खाते में 34 और जोगी कांग्रेस को 5 सीटें मिलती दिख रही है। जबकि मतदाताओं ने अन्य दलों झोली में तीन सीटों का रूझान दिया है।
#JanKaMan
छत्तीसगढ़ में चुनाव होने पर किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी?
@BJP4CGState :- 48 सीटें@INCChhattisgarh :-34 सीटें@jantacongressj :- 5 सीटें
अन्य :- 3 सीटेंhttps://t.co/IjqD9rMs4b pic.twitter.com/2shvzfwcYq— IBC24 (@IBC24News) April 2, 2018
आईबीसी 24 ने सवालों के जरिए वोटरों का मन टटालने की कोशिश की। इसके लिए 12 सवाल तैयार किए गए और राज्य को तीन जोन सरगुजा, बस्तर और मैदानी इलाकों में बांटा गया। वोटरों ने इन सवालों के जवाब में अपना मत स्पष्ट किया। मुख्यमंत्री के रूप में डॉ रमन सिंह को सबसे ज्यादा 45 फीसदी और दूसरे नंबर पर अजीत जोगी को 17 प्रतिशत लोगों ने वोट दिया है। जबकि राज्यसभा सदस्य सरोज पांडे को मुख्यमंत्री के रूप में केवल दो फीसदी लोगों ने पसंद किया है। कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव को 15-15 फीसदी मतदाताओं ने वोट दिया है।
छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री किसे होना चाहिए?@drramansingh :- 44 फीसदी @ajitjogi_cg :- 17 फीसदी @Bhupesh_Baghel :- 15 फीसदी @TS_SinghDeo :- 15 फीसदी @BJP4CGState @INCChhattisgarh @jantacongressj #JanKaManhttps://t.co/IjqD9rMs4b pic.twitter.com/6LmMXfKLmJ
— IBC24 (@IBC24News) April 2, 2018
सर्वे में हमने लोगों से पूछा कि क्या वे रमन सिंह सरकार द्वारा किए गए कार्यों से खुश से है, सर्वे में 50 फीसदी लोगों सरकार के काम से नाराज नजर आए वहीं 45 फीसदी लोग रमन सरकार के काम से संतुष्ट नजर आए।
मुख्यमंत्री के काम को लेकर क्या सोचता है पूरा छत्तीसगढ़?#IBC24 के सवाल:- क्या आप मुख्यमंत्री @drramansingh के कामकाज से संतुष्ट हैं?
45 फीसदी-हां
50 फीसदी-नहीं
5 फीसदी- कह नहीं सकते!#JanKaMan@INCChhattisgarh @BJP4CGState @jantacongressj https://t.co/IjqD9rMs4b pic.twitter.com/B5346voaEa— IBC24 (@IBC24News) April 2, 2018
5 फीसदी लोग इस सवाल के जबाव में अपनी राय नहीं बना पाए।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



