मुख्य चुनाव आयुक्त ने की उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन से भेंट
मुख्य चुनाव आयुक्त ने की उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन से भेंट
नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने शुक्रवार को यहां उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन से मुलाकात की।
निर्वाचन आयोग ने मुलाकात की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की।
उसने कहा, ‘‘मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने आज उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में भारत के उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन से मुलाकात की।’’
राधाकृष्णन सितंबर में उप राष्ट्रपति चुने गए थे, जबकि कुमार ने इस साल फरवरी में मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार संभाला था।
निर्वाचन आयोग लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभाओं एवं विधानपरिषदों के अलावा राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के पदों के लिए भी चुनाव कराता है।
भाषा
राजकुमार माधव
माधव

Facebook



