Chief Justice asks lawyers to wear masks in courtroom

कोर्टरूम में भी मास्क पहनना अनिवार्य, सीजेआई रमना ने वकीलों से कही ये बात

भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एन. वी. रमण ने वकीलों को अदालत कक्ष में मास्क पहनने की सलाह देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि कई कर्मचारी और न्यायाधीश कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : August 11, 2022/3:17 pm IST

wear masks in courtroom: नयी दिल्ली, 11 अगस्त ।  भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एन. वी. रमण ने वकीलों को अदालत कक्ष में मास्क पहनने की सलाह देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि कई कर्मचारी और न्यायाधीश कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं।

read more: ब्यूटी पार्लर में लाखों रुपए खर्च करने के बाद महिला बन गई “छिपकली”, जानिए पूरा मामला

अदालती कार्यवाही शुरू होने पर प्रधान न्यायाधीश ने वकीलों से कहा, ‘‘कृपया मास्क पहनें। हमारे कई कर्मचारी और साथी कर्मी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। न्यायाधीश भी संक्रमित हो रहे हैं।’’

wear masks in courtroom: मुफ्त में सुविधाएं देने के विषय पर दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रधान न्यायाधीश ने वकीलों से मास्क पहनने को कहा। इस दौरान सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, ‘‘मेरे संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है।’’

read more:  आयकर विभाग ने राजस्थान के समूह पर छापे में 150 करोड़ रुपये की ‘काली कमाई’ का पता लगाया

साथ ही, उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता ए. एम. सिंघवी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘‘ओह। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’व