प्रधान न्यायाधीश ने गोवा के नाइटक्लब में लगी आग को ‘पूरे देश के लिए त्रासदी’ करार दिया
प्रधान न्यायाधीश ने गोवा के नाइटक्लब में लगी आग को ‘पूरे देश के लिए त्रासदी’ करार दिया
पणजी, 26 दिसंबर (भाषा) भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) सूर्यकांत ने शुक्रवार को गोवा के अरपोरा में छह दिसंबर को एक नाइटक्लब में लगी भीषण आग की घटना को ‘पूरे देश के लिए एक त्रासदी’ करार दिया जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई थी।
प्रधान न्यायाधीश बंबई उच्च न्यायालय की गोवा पीठ के परिसर में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की मौजूदगी में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे जो मादक पदार्थों के दुरुपयोग के खिलाफ 30-दिवसीय अभियान का हिस्सा था।
प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘‘मैं गोवा के अरपोरा में हुई हाल की दुखद घटना पर अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। हम कई युवा जिंदगियों के गंवाने पर शोक व्यक्त करते हैं, ऐसे लोग जो काफी मेहनत के बाद अर्जित छुट्टी का आनंद लेने गए थे, और इनमें वे लोग भी थे जो अपने परिवारों के भरण-पोषण के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे। यह उनके प्रियजनों के लिए एक बड़ी क्षति है और पूरे देश के लिए एक त्रासदी है।’’
‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब में आग लगने के सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें लूथरा बंधु गौरव और सौरभ भी शामिल हैं जिन्हें थाईलैंड भागने के बाद वापस लाया गया था।
भाषा संतोष माधव
माधव

Facebook



