मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने गृह जिले भरतपुर पहुंचे

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने गृह जिले भरतपुर पहुंचे

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने गृह जिले भरतपुर पहुंचे
Modified Date: December 19, 2023 / 06:56 pm IST
Published Date: December 19, 2023 6:56 pm IST

जयपुर, 19 दिसंबर (भाषा) राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा मंगलवार को पहली बार अपने गृह नगर भरतपुर पहुंचे।

मुख्यमंत्री का जयपुर और भरतपुर के बीच सड़क मार्ग कई स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने माला पहनाकर एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मानपुर के पीपलकी गांव में चाय की एक दुकान पर रुक कर खुद ही चाय बनाई और गर्म चाय की चुस्की ली। उन्होंने चाय की दुकान चलाने वाले मुंशी लाल गुर्जर से बात की और उन्हें आर्थिक सहायता दी।

 ⁠

गृह नगर भरतपुर जाते समय सड़क मार्ग पर बड़ी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया।

इस बीच नई सरकार के राज्य मंत्रिमंडल के गठन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। 16 वीं राजस्थान विधानसभा का पहला सत्र बुधवार से शुरू होगा। नवनिर्वाचित विधायकों को ‘प्रोटेम स्पीकर’ कालीचरण सराफ शपथ दिलाएंगे।

भाषा कुंज राजकुमार


लेखक के बारे में