बलात्कार पीड़ित मासूम को गोद लेंगे मुख्यमंत्री

बलात्कार पीड़ित मासूम को गोद लेंगे मुख्यमंत्री

बलात्कार पीड़ित मासूम को गोद लेंगे मुख्यमंत्री
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: May 6, 2018 6:03 am IST

 गुंटुर, देश में बढ़ती बलात्कार की घटना के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कुछ ऐसा नेक काम करने का सोच लिया है जो वाकई में सराहनीय कदम है। मुख्यमंत्री नायडू ने शनिवार को ऐलान किया कि रेप की शिकार 9 साल की लड़की का अभिभावक बनेंगे और उसकी शिक्षा से जुड़े सभी तरह के खर्च को उठाएंगे.

ये भी पढ़े –नीट एग्जाम के लिए रायपुर,बिलासपुर में 49 केंद्र बनाए गए, छग में 15 हजार छात्र देंगे एग्जाम

दरअसल जिस बच्ची को  उन्होंने  गोद लेने की सोचा हैं वो 9 साल की है जिसके साथ  गुंटुर जिले में डेचापल्ली में 50 साल के एक रिक्शाचालक ने रेप किया था.उसके बाद आत्मग्लानि  से आरोपी ने गांव में खुदकुशी कर ली थी .जिस बच्ची के साथ दुर्घटना हुई थी वो गुंटुर सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती है जब मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू उस नाबालिग लड़की से मिलने गए हुए थे उस दुराण उन्होंने कहा कि वह अपना निजी पैसा उसकी शिक्षा पर तब तक खर्च करेंगे, जब तक वह अपना करियर नहीं बना लेती। 

 ⁠

ये भी पढ़े –चिरमिरी एक्सप्रेस ट्रेन से ट्रक की टक्कर, दोनों के चालक घायल

नायडू ने उस दौरान ये भी कहा कि  पीड़िता के माता-पिता अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे, लेकिन वह उसके लिए अपने स्तर पर बेहतर शिक्षा दिलाने की कोशिश करेंगे. ‘मैंने जिलाधिकारी से कह दिया है कि गुंटुर में सबसे अच्छे स्कूल में उसको दाखिल किया जाये। ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने पहले ही पीड़िता के परिवार को बतौर मुआवजा 5 लाख देने की घोषणा कर चुकी है. राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा 5 लाख रुपया लड़की के नाम से फिक्सड डिपॉजिट किया जाएगा.

वेब डेस्क IBC24

 


लेखक के बारे में