मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगले साल अपने जन्मस्थल मसालगांव आएंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगले साल अपने जन्मस्थल मसालगांव आएंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगले साल अपने जन्मस्थल मसालगांव आएंगे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: November 4, 2022 7:00 pm IST

उत्तरकाशी, चार नवंबर (भाषा) अगले साल चारधाम यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तरकाशी जिले की बड़कोट तहसील स्थित अपने जन्मस्थान मसालगांव आएंगे।

आदित्यनाथ ने लखनऊ में उनसे मिलने गए मसालगांव के ग्रामीणों के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए उन्हें यह आश्वासन दिया। ग्रामीण उन्हें मसालगांव में बनने वाले मां भगवती मंदिर के शिलान्यास का न्योता देने गए थे।

शिष्टमंडल में शामिल मंदिर समिति के अध्यक्ष सकलचंद राणा ने बताया कि आदित्यनाथ से आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण बेहद खुश हैं तथा उनके स्वागत की भव्य तैयारी में हैं।

 ⁠

राणा ने बताया कि केदार कांठा व केदार गंगा के तट पर स्थित ग्राम मसालगांव में 1972 में आदित्यनाथ का जन्म हुआ था। वन विभाग में कार्यरत उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट उस दौरान मसालगांव में रहते थे ।

भाषा सं दीप्ति दीप्ति संतोष

संतोष


लेखक के बारे में