नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) दिल्ली पुलिस ने बुधवार को सफदरजंग अस्पताल से एक नवजात बच्ची को चुराने के आरोप में 27 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने एक बयान में बताया कि यह घटना 15 अप्रैल को हुई जब एक दिन पहले जन्मी नवजात बच्ची अपराह्न तीन बजकर 17 मिनट पर प्रसवोत्तर देखभाल वार्ड से लापता हो गई थी।
आरोपी पूजा ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी को सात साल हो चुके हैं, लेकिन वह गर्भवती नहीं हो पा रही थी। इसलिए उसने अपने पति को धोखा देकर यह विश्वास दिलाने का फैसला किया कि वह गर्भवती है और 14 अप्रैल को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती होने का नाटक किया। अगले दिन उसने बच्चे का अपहरण कर लिया और उसे अपना बताते हुए घर ले आई।
पुलिस के अनुसार, चाणक्यपुरी के यशवंत प्लेस निवासी बच्ची के पिता की शिकायत के बाद सफदरजंग एन्क्लेव थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई और कई टीम गठित की गईं।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेन्द्र चौधरी ने एक बयान में कहा, ‘पुलिस ने अस्पताल और उसके आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का विश्लेषण किया।’
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे ढूंढ निकाला तथा नवजात बच्ची को सुरक्षित बचा लिया गया।
भाषा योगेश माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)