नक्सलियों से बचने स्कूल बच्चों को थमाया गया तीर धनुष

नक्सलियों से बचने स्कूल बच्चों को थमाया गया तीर धनुष

नक्सलियों से बचने स्कूल बच्चों को थमाया गया तीर धनुष
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: November 12, 2018 5:26 am IST

झारखंड।देश के अनेक हिस्सों में नक्सल समस्या से आम नागरिक बहुत अधिक परेशान है ऐसे में माता पिता के अंदर यह दहशत होती है कि आखिर वो अपने बच्चों को कैसे सुरक्षित रखे। इस समस्या से बचने के लिए झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पालको ने अपने बच्चों के हाथ में धनुष और तीर थमा दिया है।

दरअसल चकुलिया के पोचपानी गांव में नक्सलियों की बहुत अधिक दहशत है। इसके चलते बच्चों को नक्सलियों से खुद को बचाने के लिए स्कूल में धनुष और तीर चलाना सीखा रहे हैं। इस विषय में स्थानीय लोग कहते है कि बच्चों को वन क्षेत्र से गुज़रना पड़ता है जहां कई नक्सलियों को देखा गया है इसके चलते बच्चो को जंगल पार करके स्कूल जाना होता है ऐसे में जरुरी है कि वह अपनी सुरक्षा स्वयं करें।

 ⁠


लेखक के बारे में